
व्हाट्सऐप से तुरंत ऐसे तैयार करें अपना पसंदीदा AI स्टिकर, जानें पूरी प्रक्रिया
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप के पुराने स्टीकर को दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करते-करते से यदि आप ऊब गए हैं तो अब कस्टम स्टिकर बना सकते हैं।
दरअसल, मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्टिकर पर काम कर रही है।
इसके जरिए यूजर्स अपने इनपुट के आधार पर स्टिकर बना सकेंगे।
उदाहरण के लिए यूजर्स के मन में 'स्केट बोर्ड पर बैठी हुई बिल्ली' का विचार आया तो इनपुट देकर तुरंत इसका स्टिकर बनाया जा सकता है।
व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप से AI स्टिकर बनाने का ये है तरीका
व्हाट्सऐप यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्टिकर बनाने के लिए ऐप के किसी भी चैट पर क्लिक करें।
चैट खुलने पर स्टिकर विंडो खोलने के लिए स्माइली वाले आइकन को टैप करें।
यहां "अपना खुद का AI स्टिकर बनाएं" विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करके यूजर्स को क्रिएट पर क्लिक करना होगा।
अब यहां वह टेक्स्ट इनपुट डालना होगा जिस विषय पर यूजर एनिमेटेड स्टिकर बनाना चाहते हैं।
व्हाट्सऐप दिए गए इनपुट पर आधारित स्टिकर के विकल्प प्रस्तुत करेगा।
गलत
अनुचित स्टिकर को रिपोर्ट कर सकते हैं यूजर्स
व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा इस बात को लेकर सतर्क भी है कि वह नए स्टिकर बनाने के लिए AI का उपयोग कैसे करती है।
इसके लिए अनुचित या गलत स्टिकर को रिपोर्ट करने का भी प्रावधान है।
दूसरी तरफ AI आधारित स्टिकर एक निश्चित डिजाइन पैटर्न का पालन करते हैं, जिससे यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप के रेगुलर और AI द्वारा जनरेट किए गए स्टिकर के बीच अंतर करना आसान होता है।
उपलब्धता
जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा फीचर
अभी व्हाट्सऐप AI स्टीकर की सुविधा चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और उसमें भी अभी यह सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है।
उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में अपडेट के जरिए इसे सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी।
ऐसा लगता है कि कंपनी अभी इस फीचर के विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकर कर रही है। सभी यूजर्स को यह फीचर न दिए जाने की ये एक बड़ी वजह हो सकती है।
सतर्क
कई बार AI देने लगते हैं गलत जानकारी
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस बात को लेकर काफी ज्यादा सतर्क हैं कि वे AI का उपयोग कैसे करते हैं।
दरअसल, जनरेटिव AI अभी विकसित नहीं हैं बल्कि उनका विकास हो रहा है। ऐसे में ये कई बार उल्टे-सीधे जवाब और जानकारी देने लगते हैं।
हाल ही में स्नैपचैट के माय AI ने यूजर्स के सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और उल्टी-सीधी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया था।