व्हाट्सऐप रोल आउट कर रही AI स्टिकर फीचर, जानिए कैसे करें उपयोग
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स रोल आउट करती रहती है। व्हाट्सऐप बीटा इंफो के अनुसार, कंपनी अपने यूजर्स के लिए इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टिकर फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स AI की मदद से व्हाट्सऐप ऐप के भीतर नए स्टिकर क्रिएट कर उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। आइये इस बारे में और जानते हैं।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
AI स्टीकर का यह नया फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स स्टिकर टैब के भीतर कीबोर्ड खोलने पर एक नया बटन 'क्रिएट' उपलब्ध हो सकता है। इस पर क्लिक करते ही यूजर्स को स्टिकर जनरेट करने के लिए डिस्क्रिप्शन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। व्हाट्सऐप पहले जनरेट AI स्टिकर का एक सेट भी पेश करेगी, जिसे यूजर्स किसी भी चैट में अपने दोस्तों के साथ शेयर करने में सक्षम होंगे।
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर
AI स्टिकर जनरेट करने और शेयर करने की यह सुविधा फिलहाल एंड्रॉयड के कुछ सीमित बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। भविष्य के अपडेट में कंपनी इस फीचर्स को अपने सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है। इस फीचर के आने से यूजर्स को अलग से स्टिकर डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।