Page Loader
बारिश में भीग जाए स्मार्टफोन तो घर पर कैसे करें ठीक, विस्तार से जानें

बारिश में भीग जाए स्मार्टफोन तो घर पर कैसे करें ठीक, विस्तार से जानें

Jul 04, 2019
08:50 pm

क्या है खबर?

बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में न केवल ख़ुद को बचाने की ज़रूरत होती है, बल्कि अपने साथ रखे सामानों को भी बचाना होता है। आजकल स्मार्टफ़ोन सबके पास है, जो पानी पड़ने पर ख़राब हो जाता है, इसलिए स्मार्टफ़ोन को बारिश में भीगने से बचाना ज़रूरी होता है। कई बार काफ़ी कोशिशों के बाद भी समर्टफों भीग जाता है। ऐसे में परेशान होने की बजाय इन उपायों को अपनाकर घर पर ही उसे ठीक करें।

जानकारी

भीगने के तुरंत बाद स्विच ऑफ करें फोन

अगर कभी गलती से आपका स्मार्टफ़ोन पानी में भीग जाए तो कुछ और करने की बजाय सबसे पहले उसे स्विच ऑफ करें। अगर फोन ऑन रहा और उसके अंदरूनी हिस्से में पानी चला गया, तो फोन में शॉर्ट सर्किट होने का ख़तरा रहता है।

एक्सेसरीज़

एक्सेसरीज़ अलग करके टिशू पेपर से साफ़ करें

स्मार्टफ़ोन भीगने पर स्विच ऑफ करने के बाद सबसे पहले फोन की बैटरी निकालें ताकि फोन में आने वाला पॉवर कट हो जाए। इसके बाद उसकी दूसरी एक्सेसरीज़ जैसे सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन कवर और अन्य चीज़ें निकाल दें। ऐसा करने से फोन में शॉर्ट सर्किट होने का ख़तरा कम हो जाता है। इसके बाद सभी एक्सेसरीज़ को टिशू पेपर से साफ़ करें। इससे उन पर लगा पानी और नमी दोनों ख़त्म हो जाएँगे।

नॉन-रिमूवेबल बैटरी

अगर स्मार्टफ़ोन की बैटरी नॉन-रिमूवेबल हो तब ये करें

आजकल लगभग ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन में बैटरी नॉन-रिमूवेबल होती है, यानी उन्हें निकाला नहीं जा सकता है। ऐसे में बैटरी निकालकर फोन स्विच ऑफ करना संभव नहीं है, इसलिए पॉवर बटन को लंबे समय तक दबाकर फोन को स्विच ऑफ करें। जिन स्मार्टफ़ोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी होती है, उनमें शॉर्ट सर्किट होने का ख़तरा सबसे ज़्यादा होता है। इसके बाद पहले की ही तरह फोन के सभी एक्सेसरीज़ को निकालकर टिशू पेपर से साफ़ करें।

नमी

नमी सुखाने के लिए चावल और सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल

चावल नमी को तेज़ी से सोख लेता है, इसलिए जब भी आपके स्मार्टफ़ोन में पानी चला जाए तो टिशू पेपर या तौलिए से साफ़ करने के बाद सूखे चावल में दबाकर रखें। चावल फोन के अंदरूनी हिस्से की नमी सोख लेता है। चावल की जगह आप सिलिका जेल पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ये तेज़ी से नमी सोखते हैं। सिलिका जेल पैक जूतों के डिब्बों, नए थरमस की नमी को सुखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

जानकारी

स्मार्टफ़ोन सूखने के 24 घंटे बाद इस्तेमाल करें

भीगे हुए स्मार्टफ़ोन को चावल या सिलिका जेल पैक से लगभग 24 घंटे तक सुखाएँ, ताकि नमी पूरी तरह ख़त्म हो जाए। इसके बाद भी फोन को ऑन न करें। फोन की नमी सूखने के 24 घंटे बाद ही उसे ऑन करके इस्तेमाल करें।

बचाव

फोन सुखाने के लिए न करें इनका इस्तेमाल

कई बार कुछ लोग भीगे हुए स्मार्टफ़ोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, जबकि यह ख़तरनाक हो सकता है। हेयर ड्रायर बहुत ज़्यादा गर्म हवा फेंकता है, ऐसे में फोन के सर्किट पिघल सकते हैं। इसके अलावा फोन में हेडफ़ोन और USB पोर्ट्स का इस्तेमाल भी तब तक न करें, जब तक फोन पूरी तरह से सूख न जाए, क्योंकि इससे नमी फोन के अंदरूनी हिस्सों में पहुँच सकती है।

जाँच

स्मार्टफ़ोन सूखने के बाद करें ये काम

जब फोन भीगने के बाद उपर्युक्त प्रक्रियाओं से गुज़रता है, तो वह पूरी तरह ठीक हो जाता है। इसके बाद आप फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन ऑन करने के बाद USB केबल, हेडफ़ोन, स्पीकर, माइक, टचस्क्रीन के अलावा फोन के अन्य फीचर की जाँच करें। अगर सबकुछ सही तरह से काम कर रहा है, तो समझ जाएँ कि आपका स्मार्टफ़ोन पूरी तरह से ठीक हो गया है। अगर ऐसा न हो, तो फोन को सर्विस सेंटर में दिखाएँ।