नेटफ्लिक्स पर भड़के लोग, क्यों उठ रही OTT प्लेटफॉर्म को बैन करने की मांग?
जब से अभिनेता विजय वर्मा की वेब सीरीज 'IC 814' रिलीज हुई है, इसे लेकर विवाद जारी है। एक तरफ जहां कुछ लोगों और ज्यादातर समीक्षकों ने सीरीज की कहानी और इसमें काम करने वाले कलाकारों की जमकर तारीफ की है, वहीं एक तबका फिल्म की जमकर आलोचना करन रहा है। इसके चलते हाल ही में नेटफ्लिक्स प्रमुख को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तलब भी किया। इसी बीच अब एक्स पर #BanNetflix ट्रेंड कर रहा है।
क्या है सीरीज को लेकर विवाद?
यह सीरीज इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 के अपहरण पर आधारित है। विमान को 6 आतंकियों (इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर) ने हाईजैक किया था। सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसको लेकर ही विवाद है। हालांकि, असल में आतंकियों ने इन्हीं नामों का इस्तेमाल किया था। लोगों ने निर्देशक अनुभव सिन्हा पर आरोप लगाए कि वह आतंकवादियों के हिंदू नाम रख उनकी छवि सुधार रहे हैं।
लोगों ने लिखा- नेटफ्लिक्स पर बैन लगाओ
'IC 814' को लेकर एक्स पर बवाल मचा हुआ है। जहां पहले फिल्म के निर्देशक पर निशाना साधा जा रहा था, वहीं अब नेटफ्लिक्स भी लोगों की आलोचनाओं के लपेटे में आ गया है। दरअसल, 'IC 814' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसके चलते स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, 'कंटेंट की समीक्षा किए बिना नेटफ्लिक्स पर कुछ भी परोसा जा रहा है।' एक ने लिखा, 'पहले 'महाराज' और अब 'IC 814'।'
यूजर का पोस्ट
अमित मालवीय ने भी सीरीज पर उठाए थे सवाल
भाजपा के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस सीरीज पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'IC: 814 को हाइजैक करने वाले खूंखार आतंकी थे, जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए। निर्देशक ने उनके गैर-मुस्लिम नाम रख उनके आपराधिक इरादे को वैध बनाया। उन्होंने आंतकियों के गैर-मुस्लिम नाम रख उनके नापाक इरादों को सही बनाने का काम किया है। दशकों बाद लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने IC-814 का अपहरण किया था।'
इस घटना पर आधारित है सीरीज
एयर इंडिया के विमान IC: 814 को 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद आतंकियों ने अगवा कर लिया था। कंधार में उतरने से पहले यह विमान कई जगहों पर रुका। इसमें 176 यात्री सवार थे। यह जैसे ही भारतीय वायु क्षेत्र में दाखिल हुआ, उसमें सवार 5 नकाबपोश आतंकियों ने उसे हाईजैक कर लिया। आतंकियों ने एक यात्री को चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में 17 लोग घायल हुए थे।
पिछली बार इस फिल्म के कारण निशाने पर था नेटफ्लिक्स
पिछली बार नेटफ्लिक्स तब लोगों के निशाने पर आया था, जब आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' रिलीज होने वाली थी। लोग एक ही सुर में कह रहे थे कि नेटफ्लिक्स का बहिष्कार करो। रिलीज से महज 1 दिन पहले लोगों का गुस्सा नेटफ्लिक्स पर टूट पड़ा था। उस समय भी #BoycottNetflix और #BanNetflix एक्स पर ट्रेंड कर रहा था। इस फिल्म के निर्माताओं पर साधु-संतों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा था।