'IC 814' पर जारी विवाद के बीच नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को किया गया तलब
इन दिनों निर्देशक अनुभव सिन्हा अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' को लेकर चर्चा में है, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज को जहां समीक्षकों ने जमकर सराहा है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वेब सीरीज को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। विवाद इतना बढ़ गया है कि अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस बाबत नेटफ्लिक्स के कटेंट प्रमुख को तलब किया है।
विमान का अपहरण करने वाले आतंकियों के हिंदू नाम से नाराज लोग
विजय वर्मा की वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' से जुड़े विवाद पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को आज यानी 3 सितंबर को तलब किया है। उनसे इस सीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ये समन सैकड़ों सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा वेब सीरीज के निर्माताओं पर जानबूझकर अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर 'भोला' और 'शंकर' करने का आरोप लगाने के बाद आया है।
लोगों ने निर्देशक पर लगाए ये आरोप
दरअसल, विमान को 6 आतंकियों ने हाईजैक किया था। सभी आतंकी मुस्लिम थे। उनके नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, लेकिन इस सीरीज में इन आतंकियों के नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं। इसको लेकर ही विवाद है। हालांकि, इन आतंकियों ने असल में हाईजैक के समय इन नामों का ही उपयोग किया था। लोगों ने निर्देशक पर आरोप लगाए कि वह आतंकवादियों की छवि सुधार रहे हैं।
अमित मालवीय ने जताई आपत्ति
भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि IC-814 को हाइजैक करने वाले खूंखार आतंकी थे। उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए थे। मालवीय ने एक्स पर लिखा कि अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नाम रख उनके नापाक इरादों को सही बनाने का काम किया है। दशकों बाद लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने IC-814 का अपहरण किया था। उधर सोशल मीडिया पर भी लोग आतंकियों के हिंदू नाम रखे जाने पर भड़के हुए हैं।
इस सच्ची घटना पर आधारित है सीरीज
एयर इंडिया के विमान IC: 814 को 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद आतंकियों ने अगवा कर लिया था। कंधार में उतरने से पहले यह विमान कई जगहों पर रुका। इसमें 176 यात्री सवार थे। यह जैसे ही भारतीय वायु क्षेत्र में दाखिल हुआ, उसमें सवार 5 नकाबपोश आतंकियों ने उसे हाईजैक कर लिया। आतंकियों ने एक यात्री को चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में 17 लोग घायल हुए थे।
ये कलाकार हैं सीरीज का हिस्सा
इस वेब सीरीज में विजय के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, पत्रलेखा, अरविंद स्वामी और दीया मिर्जा शामिल हैं। सीरीज में सभी कलाकारों ने ज्यादातर समीक्षकों से खूब वाहवाही लूटी है। इतिहास के पन्ने पलटती यह सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।