'मिस्टर बीस्ट' बना दुनियाभर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल, टी-सीरीज को छोड़ा पीछे
टी-सीरीज दुनियाभर में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले यूट्यूब चैनल के रूप में जाना जाता है। हालांकि, अब पासा पलट गया है। दरअसल, दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया यूट्यूब चैनल मिस्टर बीस्ट बन गया है। इसके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या 26.7 करोड़ हो चुकी है, जबकि टी-सीरीज के कुल 26.6 करोड़ सब्सक्राइर्ब्स हैं। दुनिया के सबसे चहेते यूट्यूब चैनल की इस रेस में 'मिस्टर बीस्ट' 1 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ टी-सीरीज से आगे निकल गया है।
यहां देखिए पोस्ट
26 साल के लड़के ने तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि जिम्मी डोनाल्डसन नाम के 26 साल के शख्स 'मिस्टर बीस्ट' नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उन्हाेंने ही टी-सीरीज का यह रिकॉर्ड तोड़ा है। इस मौके पर उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है और अपनी इस उपलब्धि की जानकारी प्रशंसकों के साथ साझा कर खुशी जताई है। 'मिस्टर बीस्ट' लगातार यूट्यूब पर नंबर वन बनने की कोशिश कर रहा था और अब आखिरकार इसने बाजी मार ली है।
2019 से यूट्यूब पर राज कर रहा था टी-सीरीज
2019 से टी-सीरीज यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनल के रूप में राज कर रहा था, लेकिन 'मिस्टर बीस्ट' ने इस साल की शुरुआत में ये वादा किया था कि वह स्वीडिश यूट्यूबर प्यू डाई पाई का बदला लेंगे, जिन्हें टी-सीरीज ने 2019 में पछाड़ा था। अब आखिरकार अपना यह वादा 'मिस्टर बीस्ट ने पूरा कर लिया है और इस बड़ी उपलब्धि के लिए एलन मस्क ने भी उनके पोस्ट पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
कैसे वीडियो बनाते हैं 'मिस्टर बीस्ट'?
'मिस्टर बीस्ट' अपने खतरनाक और अनोखे वीडियो के लिए जाने जाते हैं। जैसे खुद को जिंदा दफनाना या '100 दिन तक साथ रहने के लिए एक बड़ा इनाम' वाले चैलेंज। 'मिस्टर बीस्ट' ने 'बीस्ट फिलानथ्रॉफी नाम का एक गैर-लाभकारी संगठन भी बनाया है, जिसके जरिए वह अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। 'मिस्टर बीस्ट' का बिजनेस भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उनकी चॉकलेट 'फीस्टेबल्स' पूरे उत्तरी अमेरिका के वॉल-मार्ट में बिक रही है।
एक्स पर तो 'मिस्टर बीस्ट' से कोसों पीछे है टी-सीरीज
एक्स पर भी फॉलोअर्स की संख्या में 'मिस्टर बीस्ट' ही आगे नजर आते हैं। 'मिस्टर बीस्ट' के एक्स हैंडल पर फॉलोअर्स कुल संख्या लगभग 3 करोड़ है, वहीं टी-सीरीज के एक्स हैंडल पर कुल 20 लाख फॉलोअर्स हैं। बता दें कि 2012 में 13 साल की उम्र में जिमी ने यूट्यूब चैनल शुरू किया था। तब उनके चैनल का नाम था 'मिस्टर बीस्ट 6000'। आगे जिमी ने 'मिस्टर बीस्ट 6000' से 'मिस्टर बीस्ट' बनने का सफर तय किया।