SMS की जगह लेगी गूगल की यह सर्विस, नाम है RCS
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप जैसी मैसेजिंग ऐप आने के कारण अब शॉर्ट मैसेज सर्विस (SMS) के दिन लद गए।
हालांकि, अब भी कई लोग SMS भेजते हैं, लेकिन इनका प्रयोग काफी सीमित हो गया है।
अब गूगल SMS की जगह नई सर्विस ला रहा है जो SMS की जगह लेगी और इसमें यूजर्स को कई शानदार फीचर भी मिलेंगे। गूगल की यह सर्विस रिच कम्यूनिकेशन सर्विस (RCS) के नाम से जानी जाएगी।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
फीचर
मोबाइल डाटा और वाईफाई की मदद से भी भेज सकेंगे मैसेज
इस बारे में गूगल ने बयान जारी कर कहा कि बातचीत को आसान बनाने के लिए कंपनी ट्रेडिशनल SMS टेक्स्ट मैसेजिंग को ज्यादा फायदेमंद फीचर्स वाली सर्विस RCS से बदलने पर काम कर रही है।
एंड्रॉयड पर RCS की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों से मोबाइल डाटा या वाईफाई की मदद से चैटिंग कर पाएंगे।
इसमें यूजर्स को हाई रेजोल्यूशन वाले फोटो और वीडियो भी भेज सकेंगे। साथ ही वो देख सकेंगे कि उनका मैसेज डिलीवर हुआ है या नहीं।
जानकारी
भारत में शुरू नहीं हुई है सर्विस
गूगल ने बताया कि RCS में बेहतर ग्रुप चैट्स, ग्रुप्स बनाने, उनमें लोगों को जोड़ने आदि की सुविधा मिलेगी। गूगल यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और मैक्सिको में यह सर्विस शुरू कर चुकी है। भारत में अभी तक यह सर्विस शुरू नहीं हुई है।
RCS
गूगल मैसेज ऐप के जरिए यूज की जा सकती है सर्विस
कंपनी ने कहा कि गूगल मैसेज के जरिए अमेरिका में यह सर्विस शुरू हो चुकी है। इसमें यूजर्स को एक 'डू मोर विद मैसेज' का नोटिफिकेशन भेजा जाता है।
जब यूजर इस पर जाकर चैट फीचर इनेबल करता है तो वह RCS के जरिए चैट कर सकता है।
गूगल मैसेज को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि वह सभी एंड्रॉयड डिवाइस पर इसे शुरू करने के लिए काम कर रही है।
चिंता
प्राइवेसी के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित नहीं होगी RCS
इस साल के आखिर तक अमेरिका में लॉन्च होने के बाद इसे दूसरे देशों में शुरू किया जा सकता है।
हालांकि, प्राइवेसी के लिहाज से यह कुछ लोगों को चिंतित कर सकता है। दरअसल, इसमें भेजे जाने वाले मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे।
यानी दो लोगों के बीच हुई बातचीत का किसी थर्ड पार्टी के पास एक्सेस रहेगा।
व्हाट्सऐप आदि मैसेजिंग ऐप की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी है।