गूगल ने मुंबई के 21 वर्षीय छात्र को दिया 1 करोड़ 20 लाख पैकेज का ऑफऱ
किसी भी छात्र के लिए एक अच्छे वेतन वाली नौकरी और एक अच्छी कंपनी के साथ नौकरी का अवसर मिलना बहुत ही खुशी की बात होती है। ऐसी ही खुशी मुंबई के एक इंजीनियरिंग के छात्र को मिली है। मुंबई के 21 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र अब्दुल्ला खान को किसी छोटी कंपनी से नहीं बल्कि गूगल (Google) के साथ काम करने का मौका मिला है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
मिला 1 करोड़ 20 लाख पैकेज का ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने अब्दुल्ला खान को ये मौका एक ऑनलाइन प्रोग्रामिंग चैलेंज करने वाली वेबसाइट पर देखने के बाद दिया है। अब्दुल्ला खान को पूरे 1 करोड़ 20 लाख पैकेज का ऑफर मिला है। जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 54 लाख 50 हज़ार रुपये (60,000 पाउंड) का आधार वेतन, 15 प्रतिशत बोनस और चार साल के लिए लगभग 58 लाख 90 हज़ार रुपये ($85,000) के स्टॉक शामिल हैं।
अब्दुल्ला को नहीं थी ऐसे ऑफर की उम्मीद
खान ने TOI से बात करते हुए कहा कि वह इस तरह के ऑफर की उम्मीद नहीं कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि वे अपने शौक के लिए उन चैलेंज में भाग लेते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें ये नहीं पता था कि कंपनी ऐसी वेबसाइटों पर प्रोग्रामर के प्रोफाइल की जांच करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं टीम में शामिल होने का इंतजार कर रहा हूं और ये मेरे लिए सीखने का एक अच्छा अनुभव होगा।"
IIT पास नहीं कर पाए थे खान
खान ने अपनी स्कूली शिक्षा सऊदी अरब से की और वे 12वीं के बाद मुंबई आ गए। खान ने IIT के लिए प्रयास किया था, लेकिन वे उसे पास नहीं कर पाए थे। रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को कंपनी ने प्रोग्रामिंग वेबसाइट पर उनके प्रोफाइल को देखने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया था। ये छात्र गूगल की साइट विश्वसनीयता (Reliability) इंजीनियरिंग टीम में सितंबर, 2019 में शामिल हो जाएगा।
साल 2018 में भी दिया था अच्छा ऑफऱ
यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने इतने बड़ा पैकेज ऑफर दिया है। वर्ष 2018 में कंपनी ने हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की छात्रा स्नेहा रेड्डी को भी 1 करोड़ 20 लाख रुपये का पैकेज दिया था।