यूट्यूब पर शेयर कर पाएंगे वीडियो का थोड़ा सा हिस्सा, मिला 'क्लिप्स' फीचर
कई बार आप यूट्यूब वीडियो का थोड़ा सा हिस्सा शेयर करना चाहते हैं, लेकिन यह विकल्प ना मिलने के चलते पूरे वीडियो का लिंक शेयर करना पड़ता है। लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब इन दिनों प्लेटफॉर्म पर वीडियो और लाइव स्ट्रीम्स के हाइलाइट्स कैप्चर और शेयर करने से जुड़ा नया 'क्लिप्स' फीचर टेस्ट कर रही है। फिलहाल कुछ क्रिएटर्स इसकी मदद से अपने वीडियोज की क्लिप्स बनाकर अपने व्यूअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
अभी डेस्कटॉप पर मिल रहा फीचर
यूट्यूब क्लिप्स फीचर फिलहाल केवल डेस्कटॉप साइट पर मिल रहा है और इसका सपोर्ट जल्द एंड्रॉयड और iOS में भी मिल सकता है। इसकी मदद से क्रिएटर्स और व्यूअर्स दोनों पांच से 60 सेकेंड्स तक की क्लिप्स बना सकेंगे। जिन्हें नया फीचर मिल रहा है, उन्हें वीडियो के नीचे क्लिप आइकन दिखेगा और यहीं से वे वीडियो के कुछ सेकेंड्स सेलेक्ट किए जा सकेंगे। यूट्यूब का कहना है कि क्लिप किया गया वीडियो ओरिजनल वीडियो पर लूप में (बार-बार) चलेगा।
ऐसे शेयर कर पाएंगे क्लिप
यूट्यूब के नए फीचर की मदद से तैयार क्लिप 60 सेकेंड्स से पांच सेकेंड्स तक के बीच हो सकती है। यह क्लिप लेंथ स्लाइडर को ड्रैग कर कम या ज्यादा की जा सकेगी। आप चाहें तो क्लिप को टाइटल भी दे सकते हैं और इसके लिए मैक्सिमम कैरेक्टर्स लिमिट 140 है। इतना हो जाने के बाद 'शेयर क्लिप' बटन पर क्लिक करना होगा और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने का विकल्प मिल जाएगा।
मिलेंगे कई शेयरिंग विकल्प
यूट्यूब क्लिप्स को फेसबुक और ट्विटर जैसी लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स यूट्यूब वीडियोज की तरह इसका इंबेड कोड तैयार कर इसे वेब पेज और आर्टिकल्स में इंबेड कर पाएंगे। वहीं, यूट्यूब क्लिप को ईमेल पर भेजने का विकल्प मिलेगा और यूजर्स इसका लिंक कॉपी-पेस्ट कर शेयर कर सकेंगे। बता दें, ऐसा ही फीचर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच (Twitch) पर पहले से मिल रहा है और यूट्यूब यूजर्स इसकी मांग कर रहे थे।
कब मिलेगा नया फीचर?
क्लिप्स फीचर अभी कुछ क्रिएटर्स को दिया गया है, हालांकि इनमें कितने क्रिएटर्स शामिल हैं इसकी जानकारी यूट्यूब ने नहीं दी है। यूजर्स का फीडबैक मिलने के बाद यह फीचर सभी को iOS, एंड्रॉयड ऐप और वेबसाइट पर दिया जाएगा।