
गूगल ने प्ले स्टोर से हटाई कई खतरनाक ऐप, सुरक्षा के लिए दिए सुझाव
क्या है खबर?
गूगल ने कोस्पाई स्पाइवेयर का पता चलने के बाद अपने प्ले स्टोर से कई ऐप को हटा दिया है।
उत्तर कोरियाई हैकिंग समूह स्कारक्रूफ्ट (APT37) से जुड़ा यह मैलवेयर कॉल लॉग, SMS और डिवाइस लोकेशन सहित संवेदनशील यूजर डाटा एकत्र कर सकता है।
लुकआउट के सुरक्षा शोधकर्ताओं ने स्पाइवेयर की पहचान की है, जो 2022 की शुरुआत से सक्रिय है।
कोस्पाई मैलवेयर फोन मैनेजर, फाइल मैनेजर, स्मार्ट मैनेजर, काकाओ सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट यूटिलिटी जैसे फर्जी ऐप में पाया गया।
खतरा
मेलवेयर से यूजर्स को क्या-क्या है खतरा?
कोस्पाई मेलवेयर से प्रभावित ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं, फिर भी कुछ डिवाइस पर मौजूद हो सकती हैं या थर्ड-पार्टी स्रोतों के माध्यम से उपलब्ध हो सकती हैं।
इस स्पाइवेयर SMS और कॉल लॉग एकत्र करने, डिवाइस लोकेशन ट्रैक करने, फाइल्स और फोल्डर्स तक पहुंचने, ऑडियो रिकॉर्ड करना और फोटो चुराने जैसी क्षमताएं हैं।
इसके अलावा इसका उपयोग स्क्रीनशॉट कैप्चर करने और कीस्ट्रोक्स रिकॉर्ड करने, वाई-फाई नेटवर्क विवरण एकत्र करने में भी किया जा सकता है।
बचाव
इस तरह कर सकते हैं बचाव
गूगल ने विज्ञापन धोखाधड़ी योजना में शामिल 180 ऐप और साथ ही अनात्सा/टीबॉट ट्रोजन से प्रभावित ऐप भी हटा दिए हैं।
ये ऐप अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन जिन यूजर्स ने इन्हें पहले इंस्टॉल किया था, वे जोखिम में हैं।
इसके लिए उन्हें तत्काल इन ऐप को डिलीट करने की सलाह दी गई है। हानिकारक ऐप को स्कैन करने के लिए गूगल प्ले प्रोटेक्ट को इनेबल करें और थर्ड-पार्टी सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से बचें।