
व्हाट्सऐप पर कैसे बना सकते हैं AI फोटो? आसान है तरीका
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से फोटो बनाने के लिए अब तरह-तरह के ऐप आ गए हैं। इनका इस्तेमाल कर आप फोटो में अपने विचारों को आसानी से प्रदर्शित कर सकते हैं।
मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म व्हाट्सऐप भी आपको AI से फोटो बनाने की सुविधा देता है, जिससे आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप की आवश्यकता नहीं होगी।
AI-जनरेटेड फोटो को आप एडिट भी कर सकते हैं। आज हम आपको व्हाट्सऐप पर AI से फोटो बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं।
तरीका
इन तरीकों से बनाएं फोटो
अपने विचारों को फोटो में बदलने के लिए स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप में जाकर मेटा AI के साथ चैट खोलें।
मैसेज फील्ड में 'इमेज' टाइप करने के बाद आप कैसा फोटो बनाना चाहते हैं उसकी जानकारी दर्ज करें। टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करते वक्त आपको इमेज का प्रीव्यू दिखेगा।
इनमें से आप एक इमेज चुनने के बाद 'सेंड' पर टैप करें और जनरेटेड फोटो चैट में दिखाई देगी। आप फोटो पर प्रेस के बाद 'सेव' पर टैप कर डाउनलोड कर सकते हैं।
एडिट
ऐसे कर सकते हैं फोटो एडिट
फोटो बनाने के बाद आप इसे अपडेट या एडिट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले चैट में बनी AI फोटो को खोलना है।
इसके बाद इमेज को टैप करके कुछ देर रुके रहें और फिर 'रिप्लाई' पर टैप करें।
टाइप मैसेज फील्ड में नया टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करने के बाद 'सेंड' पर टैप करें और अब अपडेटेड AI-जनरेटेड फोटो चैट में दिखाई देगी। बता दें, मेटा AI से जनरेटेड सभी फोटोज सटीक नहीं होती हैं।