गूगल ने यूट्यूब के लिए जारी किया हैंडल फीचर, जानें कैसे करेगा काम
गूगल ने यूट्यूब के लिए हैंडल की सुविधा पेश की है, जिसकी मदद से किसी भी शख्स को आसानी से सर्च किया जा सकेगा। यह एक यूनीक आइडेंटेफायर है, जिससे लोगों को आपके चैनल को ढूंढने और उससे आसानी से जुड़ने में मदद मिलेगी। सभी यूट्यूब यूजर्स 14 नवंबर तक अपना मनपंसद हैंडल चुन सकते हैं, इसके बाद गूगल खुद हैंडल असाइन करने लगेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यूट्यूब में अब सही शख्स तक पहुंचना आसान होगा
वीडियो के क्षेत्र में यूट्यूब एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, जहां कई तरह की एक्टिविटी होती है। इसमें कई तरह के ऐसे चैनल होते है, जिनका नाम लगभग एक जैसा दिखता है। ऐसे में यूट्यूब हैंडल चैनलों के नाम की अपेक्षा यूनीक होंगे, जिनकी मदद से यह पता करना आसान हो जाएगा कि आपका इंटरैक्शन सही व्यक्ति से हो रहा है या नहीं। यह एक-दूसरे को आसानी से ढूंढने और उनके साथ जुड़ने का एक नया तरीका है।
ट्विटर की तरह यूट्यूब में भी होगा यूनिक हैंडल
यूट्यूब का हैंडल फीचर एक यूनीक आइडेंटिफायर की तरह काम करेगा। जैसे उदाहरण के लिए, @youtubecreators सभी यूट्यूबर क्रिएटर या चैनल के लिए उनका एक यूनिक हैंडल होगा, जिसकी मदद से यूजर्स आपके यूट्यूबर चैनल तक आसानी से पहुंच जाएगा। यह सेवा एक तरह से ट्विटर की तरह होगी, जहां हर एक शख्स का यूनिक हैंडल होता है।
यूट्यूब में हैंडल का क्या काम होगा?
इस सुविधा की मदद से आपका हैंडल चैनल के यूनीक URL के तौर पर भी काम करेगा। उदाहरण के लिए जैसे youtube.com/@youtubecreators. इससे पहले कस्टम URL का इस्तेमाल वे यूजर्स करते थे जिनके फॉलोअर की संख्या 100 से ज्यादा होती है। हालांकि, अब यह सुविधा सभी यूजर्स के पास होगी। आने वाले समय सभी यूजर्स को वीडियो पर किसी भी शख्स को टैग करने की अनुमति भी मिलेगाी।
यूट्यूब पर हैंडल चुनने का तरीका
सभी यूजर्स को ईमेल या यूट्यूब स्टूडियो के जरिए सूचना दी जाएगी कि आप अपना हैंडल बदल लें। अगर किसी यूजर्स के पास ईमेल या जानकारी नहीं मिलती है तो वह www.youtube.com/handle पर जा सकता है। सभी यूजर्स को 14 नवंबर तक हैंडल चुनने की अनुमति मिलेगी, इसके बाद गूगल चैनल के नाम के मुताबिक हैंडल असाइन करने लगेगा। हालांकि, अगर आपको हैंडल में बदलाव करना है तो www.youtube.com/handle पर जाकर ही कर सकते हैं।