Page Loader
ऐपल के आईपैड प्रो (2021) पर मिल रही है बेस्ट डील, जानें ऑफर
आईपैड प्रो (2021) रियर कैमरा सेटअप के माध्यम से 60fps पर 4K वीडियो शूट करता है

ऐपल के आईपैड प्रो (2021) पर मिल रही है बेस्ट डील, जानें ऑफर

Oct 14, 2022
06:51 pm

क्या है खबर?

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल लाइव है, जिसमें कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। नई अपडेट में ऐपल के आईपैड प्रो (2021) पर 47,900 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप क्रिएटिव प्रोफेशनल और कंप्यूटर जैसी विशेषताओं वाला टैबलेट चाहते हैं तो यह डील आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यह टैबलेट वजन में काफी हल्का भी है।

डील

डील के बारे में सबकुछ जानें

अमेजन ऐपल आईपैड प्रो (2021) वाई-फाई+सेल्युलर मॉडल पर 1TB स्टोरेज के साथ शानदार डिस्काउंट दे रहा है। यह डिस्काउंट सिर्फ सिल्वर कलर पर उपलब्ध है। टैबलेट की कीमत 1,76,900 रुपये है। हालांकि, ऑफर के साथ ग्राहक इसे 1,39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक चेकआउट के समय कूपन के माध्यम से 7,000 रुपये का डिस्काउंट लाभ ले सकते हैं। ICICI बैंक और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 4,000 रुपये का तत्काल डिस्काउंट मिल रहा है

डिजाइन और डिस्प्ले

आईपैड में है 120Hz की LCD डिस्प्ले

आईपैड प्रो (2021) में एल्युमीनियम बॉडी, उचित बेजेल्स के साथ स्क्रैच रेसिस्टेंट फ्रंट ग्लास और एक फेस आईडी बायोमेट्रिक सिस्टम दिया है। 12.9 इंच के मॉडल में QHD+ (2048x2732 पिक्सल) लिक्विड रेटिना XDR LCD डिस्पेल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4:3 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10, डॉल्बी विजन और 1,600-निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह प्रोमोशन ट्रू टोन और P3 वाइड कलर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करता है।

जानकारी

फ्रंट में मिलेगा 12 मेगपिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा

आईपैड प्रो (2021) मॉडल में पीछे तीन कैमरों का एक सेटअप है, जिसमें (f/1.8) 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और LiDAR डेप्थ स्कैनर के साथ (f/2.4) 10 मेगापिक्सल का 125-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस है। इसके फ्रंट में (f/2.4) 12 मेगापिक्सल का 122-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।

इंटरनल

16GB रैम के साथ आता है ये आईपैड

ऐपल आईपैड प्रो (2021) M1 चिपसेट द्वारा समर्थित है, जिसे 16GB तक रैम और 2TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह टैबलेट iPadOS 14.5.1 पर काम करता है। 12.9 इंच के वेरिएंट में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 40.88Wh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS, एक टाइप-C पोर्ट, स्टाइलस पेन और एक कीबोर्ड शामिल हैं।