पिछले साल कहां-कितना खर्च किया, बता रहा गूगल-पे का ये खास फीचर
गूगल की पेमेंट सेवा गूगल-पे नए साल पर अपने यूजर्स को एक खास फीचर दे रही है। इस फीचर से यूजर्स देख सकते हैं कि पिछले साल उन्होंने कहां-कितना खर्च किया और उनकी खर्च करने की आदतें कैसी रहीं। ऐप के एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन पर यूजर्स इस खास और नए फीचर का लाभ उठा सकते हैं। ऐप के '2020 रिवाइंड बाय यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)' सेक्शन में आप ये जानकारी देख सकते हैं।
बैनर के तौर पर दिख रहा है नया सेक्शन
गूगल-पे ऐप के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को नया '2020 रिवाइंड' सेक्शन बैनर के तौर पर दिख रहा है और इस बैनर पर टैप करके वे पिछले साल के अपने खर्च से जुड़े आंकड़े देख सकते हैं। इस सेक्शन में बताया जाता है कि यूजर ने कितना वक्त ऐप पर बिताया और कितना पैसा खर्च किया। इसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से खर्च और पूरे साल में मिले रिवॉर्ड्स के बारे में भी बताया जा रहा है।
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
गूगल-पे ऐप पर रिवाइंड 2020 फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए अपने गूगल-पे ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। अपडेट करने के बाद ऐप को खोलने पर आपको सामने ही रिवाइंड 2020 बटन दिखेगा। दूसरा विकल्प ऐप के प्रमोशन सेक्शन में जाकर रिवाइंड बटन पर टैप करने का है। यहां स्टार्ट पर टैप करते ही यूजर्स को दिखेगा कि उन्होंने पिछले साल ऐप पर क्या-क्या किया और उनका सबसे ज्यादा वक्त कहां बीता।
ऐप की मदद से हुई बचत के बारे में भी बताएगा नया फीचर
रिवाइंड 2020 फीचर की मदद से यूजर्स यह भी जान सकते हैं कि उन्होंने गूगल-पे ऐप की मदद से कितने पैसों की बचत की। इसी सेक्शन में पिछले साल मिले रिवॉर्ड्स और कैशबैक्स की जानकारी मिलेगी और दिखेगा कि उन्हें ऐप पर कुल कितने रुपये कैशबैक के तौर पर मिले। इसके साथ ही ग्राफिक्स के जरिए यह भी बताया जा रहा है कि यूजर ने किस महीने कम और किस महीने ज्यादा खर्च किया।
19 दिसंबर, 2020 तक का डाटा मौजूद
गूगल-पे 2020 रिवाइंड सेक्शन में कंपनी ने 19 दिसंबर, 2020 तक की जानकारी शामिल की है, यानी अगर आपने 19 दिसंबर, 2020 के बाद कुछ खर्च किया है तो उसे आप इस सेक्शन में नहीं देख पाएंगे और उसे आपको अलग से जोड़ना होगा।