गूगल मीट फॉर वेब में मिला नया फीचर, अपने आप सेट हो जाएगी वीडियो की ब्राइटनेस
क्या है खबर?
ग्रुप वीडियो कॉल्स के दौरान अक्सर किसी एक यूजर की विंडो में अच्छी लाइट आ रही होती है, वहीं दूसरे की फीड में लो-लाइट की दिक्कत आती है।
यह परेशानी दूर करने के लिए सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा गूगल मीट के लिए नया फीचर रोलआउट किया है।
गूगल मीट की वेब ऐप में मिले फीचर की मदद से यूजर्स के वीडियो फीड की ब्राइटनेस कम या ज्यादा लाइट होने पर अपने आप सेट हो जाएगी।
ब्लॉग
गूगल ने ब्लॉग में दी फीचर की जानकारी
सर्च इंजन कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर के बारे में बताया है और समझाया है कि यह कैसे काम करेगा।
गूगल ने लिखा, "आपके पीछे ज्यादा रोशनी होना- जैसे कोई खिड़की या धूप वाला दिन होने पर कई बार कुछ कैमरों के लिए चुनौती बन सकता है। गूगल मीट वेब अब अपने आप यूजर की लाइट कंडीशन समझेगा और बेहतर विजिबिलिटी के लिए ब्राइटनेस में बदलाव कर देगा।"
फीचर
बिना एडमिन कंट्रोल के काम करेगा फीचर
गूगल मीट में मिलने वाला नया फीचर बिना एडमिन कंट्रोल के काम करेगा।
नया फीचर गूगल मीट फॉर वेब के मोर और सेटिंग्स सेक्शन में जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है।
यहां वीडियो पर टैप करने के बाद नया 'एडजस्ट वीडियो लाइटिंग' विकल्प मिल जाएगा।
इस फीचर के साथ ब्राइटनेस में तभी बदलाव किया जाएगा, अगर इसे सेटिंग्स से इनेबल किया गया होगा।
यूजर्स मीटिंग के दौरान या मीटिंग से पहले इस सेटिंग में बदलाव कर सकेंगे।
रिक्वायरमेंट्स
इन सिस्टम्स पर काम करेगा नया फीचर
गूगल मीट का नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 64-बिट ऑपरेटिंग सिस्टम और क्रोम वर्जन M90 या इसके बाद वाले वर्डन की जरूरत पड़ेगी।
ये सिस्टम विंडोज, मैक या फिर लाइनक्स आधारित हो सकते हैं।
नया फीचर गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स के अलावा G-स्वीट (Suite) बेसिक और बिजनेस कस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा।
फीचर इनेबल ना होने पर गूगल मीट इसे ऑन करने से जुड़ा प्रॉम्प्ट स्क्रीन पर दिखाएगा और इसे इनेबल करने को कहेगा।
ऑडियो
इको कंट्रोल करने से जुड़ा फीचर भी मिला
अक्सर ग्रुप कॉल्स के दौरान आवाज गूंजने लगती है और समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है।
गूगल मीट में हाल ही में दिए गए फीचर के साथ यूजर्स को बताया जाएगा कि किस डिवाइस की वजह से यह इको हो रहा है।
ज्यादातर वक्त मीट इंटेलिजेंट ऑडियो कंट्रोल के साथ इको हटा देगा लेकिन जरूरी होने पर यूजर को प्रॉम्प्ट दिखाकर खुद को म्यूट करने या हेडफोन्स इस्तेमाल करने को कहा जाएगा।
डाउनलोड
ऐसे डाउनलोड करें गूगल मीट वेब ऐप
आसान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए गूगल मीट वेब ऐप को क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड किया जा सकता है।
जब भी यूजर्स वेब ब्राउजर में जाकर गूगल मीट ओपेन करेंगे तो यूजर्स को पेज पर गूगल मीट वेब ऐप डाउनलोड करने का पॉप-अप दिखाया जाएगा।
इस पॉप-अप पर क्लिक कर भी यूजर्स ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।
आप लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर मैकबुक पर बिना ब्राउजर खोले मीटिंग का हिस्सा बनना चाहें तो यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।