गूगल मैसेजेज ऐप में आया नया अपडेट, अब अलग-अलग कैटेगरी में बंट जाएंगे मैसेज
गूगल ने अपनी एंड्रॉयड मैसेजिंग ऐप गूगल मैसेजेज का नया अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। इसके बाद अब मैसेजेज कैटेगरी में बंट जाएंगे। इसका मतलब है कि अब वन टाइम पासवर्ड (OTP) वाले मैसेजेज एक जगह और बैंक से आने वाले ट्रांजेक्शन के मैसेजेज एक जगह दिखाई देंगे। बता दें कि गूगल काफी लंबे समय से इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी और अब यूजर्स के लिए भी यह फीचर जारी किया जा रहा है।
अपडेट के तहत बनेंगी कई कैटेगरीज
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी कंपनी ने यह फीचर जारी किया है। इससे पहले भी सैमसंग इसे जारी कर चुकी थी। इसके अलावा iOS 14 के साथ भी यह फीचर मिलने लगा है। अपडेट के बाद अब यूजर्स को मैसेजिंग ऐप में पर्सनल, ट्रांजेक्शन, OTP, ऑफर्स और ट्रैवल जैसी कैटेगरीज मिलेंगी। ऑफर वाले मैसेजेज ऑफर्स की कैटेगरी में और OTP वाले मैसेजेज उसकी कैटेगरी में दिखाई देंगे। हालांकि, यह फीचर डिफॉल्ट रुप से ऐप में ऑन नहीं रहेगा।
सेटिंग में जाकर करना होगा इनेबल
जो यूजर इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं वे सेटिंग में से मैसेजिंग ऐप में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं और जो इसका उपयोग नहीं करना चाहते वे इसे ऑफ कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर अपनी सुविधा के अनुसार कैटेगरी को बदल भी सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसेजिंग ऐप में यह अपडेट आने के बाद यूजर्स को सबसे ऊपर कैटेगरीज का ऑप्शन ही दिखाई देगा।
क्या है इसके फायदे?
इस अपडेट से यूजर्स को कई फायदे होंगे। आजकल लोगों के नंबर पर कई तरह के मैसेजेज आते हैं। इनमें रिचार्ज ऑफर से लेकर आपके काम के भी कई मैसेजेज होते हैं और कई बार बहुत सारे मैसेजेज हो जाने पर किसाी एक मैसेज को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं बिना काम के मैसेजेज डिलीट करते समय गलती से काम के मैसेज डिलीट हो जाते हैं। अब नए फीचर से मैसेज ढूंढना और संभालकर रखना आसान होगा।
गूगल लगातार ला रही अपडेट
गूगल एंड्रॉयड यूजर्स की सुविधा के लगातार नए-नए अपडेट ला रही है। सिर्फ मैसेजिंग ऐप में ही नहीं बल्कि हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर में भी एक नया फीचर दिया है। इसकी मदद से अब यूजर्स ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले एक जैसी ऐप्स को कंपेयर कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल यूजर्स को गूगल फोटोज में एडटिंग करने की सुविधा भी दे रही है। विभिन्न टूल्स की मदद से यूजर्स फोटोज को एडिट कर सकते हैं।