
गूगल अकाउंट में सेव लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट और मैनेज करने के लिए अपनाएं यह तरीका
क्या है खबर?
इन दिनों लोकेशन को ट्रैक करना आसान और आम बात है। साथ ही अगर आप गूगल ऐप्स और सर्विसेस का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह आसानी से आपकी लोकेशन हिस्ट्री को सेव कर सकती है।
हालांकि, आप नहीं चाहते कि गूगल ऐसा करे तो वह यूजर्स को लोकेशन हिस्ट्री मैनेज करने की सुविधा देती है।
यूजर्स गूगल अकाउंट में सेव लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें नीचे बताया गया आसान तरीका अपनाना होगा।
URL
डालना होगा यह URL
यूजर्स चाहें तो अपने अकाउंट के लिए लोकेशन हिस्ट्री को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं।
इतना ही नहीं वे सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं, जिसस एक तय समय के बाद वह अपने आप डिलीट हो जाएगी।
गूगल अकाउंट में सेव लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।
उसके बाद URL के लिए दिए गए बॉक्स में https://myaccount.google.com/ डालना होगा।
तरीका
करना होगा लॉग इन
ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें आपको अपनी गूगल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
अगर आपने पहले से ही उस लैपटॉप पर लॉग इन किया हुआ है तो आपके सामने सीधा सेटिंग वाला पेज खुलकर आ जाएगा।
अब स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। उनमें से डाटा और पर्सनलाइजेशन पर टैप करें।
स्टेप्स
ट्रैश आयकन पर टैप करें
एक बार फिर आपको स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमें से एक्टिविटी कंट्रोल को सिलेक्ट करें। अब उसमें लोकेशन हिस्ट्री पर टैप करें।
ऐसा करने पर आपके सामने लोकेशन हिस्ट्री को टर्न ऑफ करने का ऑप्शन आ जाएगा। उस पर टैप कर आप उसे ऑफ कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ ही उसमें ऑटो डिलीट पर टैप कर उसे इनेबल कर सकते हैं। साथ ही मैनेज एक्टिविटी में जाकर ट्रैश आयकन पर टैप कर डिलीट कर सकते हैं।
जानकारी
गूगल हिस्ट्री के अलावा आपकी इन हरकतों पर भी रखता है नज़र
गूगल आपकी लोकेशन के अलावा अन्य कई जानकारियां भी अपने पास रखती है।
वह इंटरनेट पर आपकी एक्टिविटी के आधार पर प्रोफाइल तैयार करती है। इसके लिए गूगल आपकी उम्र, लिंग, रिलेशनशिप स्टेटस आदि का इस्तेमाल करती है।
अगर आप अपने इस प्रोफाइल को देखना चाहते हैं तो गूगल अकाउंट की मदद ले सकते हैं।
इसके लिए आपको गो टू एड सेटिंग में जाना होगा। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए यहां टैप करें।