Page Loader
बिजली बिल भरते समय रहें सावधान, इस तरह ठगी कर रहे हैं जालसाज

बिजली बिल भरते समय रहें सावधान, इस तरह ठगी कर रहे हैं जालसाज

Apr 11, 2024
09:37 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज इन दिनों नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें जालसाज बिजली विभाग की तरफ से एक नकली मैसेज या ईमेल भेजकर उनसे ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपने बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो इस तरह के साइबर ठगी के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

ठगी

कैसे ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं जालसाज? 

जालसाज लोगों के बिजली विभाग से जुड़े हुए फोन नंबर पर लेटर भेजते हैं, जिसमें बिजली बिल बाकी होने की बात कही जाती है। लेटर में जालसाज अपना एक नंबर देते हैं और यूजर्स को चेतावनी देते हैं कि अगर उन्होंने दिए गए नंबर पर तत्काल कॉल नहीं किया तो उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। लोग जल्दबाजी में कॉल करते हैं और जालसाजों को अपनी वित्तीय जानकारी देकर ठगी का शिकार हो जाते हैं।

सुरक्षा

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित? 

ऐसा कोई भी मैसेज आने पर घबराएं नहीं और बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से अपने बकाया राशि के बारे में विवरण देखें। कभी भी अनजान कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें और कोई समस्या होने पर बिजली विभाग के कार्यालय जाकर संपर्क करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान के साथ-साथ साझा ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराएं।