Page Loader
12GB रैम वाले वनप्लस के पांच बेस्ट स्मार्टफोन, जानें खूबियां
वनप्लस 10R 5G में मिलता है 12GB तक की रैम का सपोर्ट

12GB रैम वाले वनप्लस के पांच बेस्ट स्मार्टफोन, जानें खूबियां

Aug 04, 2022
08:55 am

क्या है खबर?

बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ दुनिया में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसा स्मार्टफोन के साथ भी है। अब ज्यादा रैम वाले मोबाइल आने लगे हैं। प्रोसेसर के साथ फोन की परफॉर्मेंस बहुत हद तक रैम पर निर्भर करती है। अगर आप अधिक रैम वाले स्मार्टफोन की तलाश मे हैं और विकल्प में वनप्लस ब्रांड को चुना है तो हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी रैम 12GB है।

#1

वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन - कीमत 38,999 रुपये

वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और यह 720Hz टच रिस्पॉन्स रेट से लैस है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिपसेट है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलर OS 12 के साथ आता है।

जानकारी

वनप्लस 10R 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और LED फ्लैश दी गई है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

#2

वनप्लस 10 प्रो - कीमत 71,999 रुपये

वनप्लस 10 प्रो में 6.7 इंच की QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 1,300nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

जानकारी

वनप्लस 10 प्रो में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी लेंस और आठ मेगाापिक्सल टेलिफोटो शूटर OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

#3

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G - कीमत 33,999 रुपये

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरन स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑक्सीनज OS 12.1 पर काम करता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी है, जिसे 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

जानकारी

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर शामिल है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

#4

वनप्लस 9 प्रो - कीमत 49,999 रुपये

वनप्लस 9 प्रो में 6.7 इंच की QHD+ फ्लुइड कर्व्ड 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वनप्लस 9 प्रो में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB रैम और और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 65W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

जानकारी

वनप्लस 9 प्रो में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमी कैमरा

फोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, आठ मेगापिक्सल का तीसरा और चौथा दो मेगापिक्सल का है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

#5

वनप्लस 8T स्मार्टफोन - कीमत 45,999 रुपये

वनप्लस 8T में 6.55 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है। जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB UFS 3.1 तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ऑक्सीजनOS 11 पर काम करता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी है, जिसे 65W फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट है।

जानकारी

वनप्लस 8T स्मार्टफोन में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

फोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, पांच मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सेंसर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।