भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 8T मोबाइल फोन, जानिए कीमत और फीचर्स
वनप्लस ने बुधवार को अपने मोस्ट अवेटेड फोन 8T को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 17 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट फुल फ्लैट स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, क्वाड रियर कैमरा और 65 वॉट वॉर्प चार्ज टेक्नॉलजी दी गई है। कंपनी ने इसके साथ वनप्लस नोर्ड ग्रे ऐश वेरिएंट और वनप्लस बड्स Z भी लॉन्च किए हैं।
वनप्लस 8T की प्रमुख खासियत
कंपनी ने वनप्लस 8T में स्लिम बेजल के साथ एज-टू-एज स्क्रीन, सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कट-आउट और मेटल-ग्लास की सुविधा दी गई है। रियर में क्वाड कैमरे की सुविधा दी गई है। इस मोबाइल फोन में 6.55 इंच की Full HD+ (1080x2400 पिक्सल) 'फ्लेक्सिबल' OLED स्क्रीन दी गई है। जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन है। इसके अलावा यह फोन एक्वामरीन ग्रीन और लूनर सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा।
सेल्फी प्रेमियों के लिए खास
वनप्लस 8T फोन एक क्वाड रियर कैमरा यूनिट को स्पोर्ट करता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। फ्रंट में इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। प्राइमरी कैमरा यूनिट अन्य विशेषताओं के बीच वीडियो नाइटस्केप (नाइट मोड), वीडियो पोट्रेट्स (बोकेह इफेक्ट), सुपर स्टेबिलाइजेशन और वीडियो ट्रैकिंग को भी सपोर्ट करती है।
स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है फोन
वनप्लस 8T एक प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस चिपसेट दिया गया है। जिसमें 12GB तक की रैम और 256GB UFS 3.1 तक के इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। इसमें बिल्ट-इन कूलिंग सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस-पावर्ड स्टीरियो स्पीकर भी हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड Oxygen OS 11 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 65W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है।
OxygenOS 11 में क्या है नया?
OxygenOS 11, जो एंड्रॉइड 11 पर आधारित है। इसमें सिंगल-हैंडेड ऑपरेशन, ऑलवेज ऑन एंबियंट डिस्प्ले फंक्शन, 10 नए क्लॉक स्टाइल, एक बेहतर डार्क मोड, लाइव वॉलपेपर, बिटमोजी सपोर्ट के साथ एक अपडेटेड जेन मोड के साथ एक नया UI दिया गया है।
वनप्लस बड्स Z ईयरबड्स भी किया लॉन्च
वनप्लस ने बड्स Z ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं। इसमें इन ईयर डिजाइन, IP55 वाटरप्रूफ की सुविधा है और इसका वजन केवल 4.35 ग्राम है। ईयरबड्स ने डॉल्बी एटमॉस और गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ 10 mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया है। इसी तरह कैरी-कम-चार्जिंग केस के साथ 20-घंटे का प्ले टाइम दिया गया है। ये ईयरबड्स सफेद, ग्रे और स्टीवन हैरिंगटन संस्करण विकल्पों में पेश किए गए हैं और इनकी कीमत 3,190 रुपये है।
वनप्लस नॉर्ड ग्रे एडिशन
वनप्लस ने नॉर्ड के एक नए रंग के एडिशन की भी घोषणा की है, जिसे 'ग्रे ऐश' कहा जाता है। यह हैंडसेट बिल्कुल इसी डिजाइन और हार्डवेयर के साथ रियर में गहरे भूरे रंग के मैट फिनिश के साथ आता है। भारत में यह एडिशन 12GB/256GB कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को वनप्लस स्टोर और अमेजन के जरिए ही खरीदा जा सकता है।