अमेजन इंडिया पर डिस्काउंट के साथ वनप्लस 10R 5G उपलब्ध, जानें नई कीमत
अमेजन इंडिया पर बड़े डिस्काउंट के साथ वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन उपलब्ध है। अगर फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह फायदे का सौदा हो सकता है। यह ऑफर 80W और 150W चार्जिंग ऑप्शन में उपलब्ध है, जिन्हें अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया था। फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा 4,000 रुपये का डिस्काउंट
वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन के लिए अमेजन इंडिया पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है, जिसे तत्काल छूट पाने के लिए लागू किया जा सकता है। इसके अलावा ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा।
डिस्काउंट के बाद वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन की कीमत
वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 10R 5G पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलने के बाद यह काफी किफायती हो जाएगा। वनप्लस 10R 80W वेरिएंट की कीमत 8GB+128GB स्टोरेज के लिए 38,999 रुपये है। ऑफर के बाद फोन की कीमत घटकर 34,999 रुपये हो जाएगी और 12GB+256GB की कीमत 42,999 रुपये की जगह 38,999 रुपये हो जाएगी। 150W वेरिएंट 12GB+256GB स्टोरेज के लिए 43,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये हो जाएगी।
वनप्लस 10R 5G में है 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और यह 720Hz टच रिस्पॉन्स रेट से लैस है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिपसेट है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलर OS 12 के साथ आता है।
वनप्लस 10R 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और LED फ्लैश दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2018 मे आया वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट की 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची थीं।