Page Loader
भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और ऑफर
भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन (तस्वीरः www.oneplus.in)

भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और ऑफर

Jul 01, 2022
02:43 pm

क्या है खबर?

वनप्लस कंपनी ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2T 5G को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 2 5G से कुछ अपग्रेड के तौर पर आया है। इस स्मार्टफोन में भी 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर और दमदार ड्यूल सेल बैटरी दी गई है। आइए जानें, भारतीय बाजार में फोन की कीमत कितनी है।

डिस्प्ले

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में है 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक SR सेंसर शामिल हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

प्रोसेसर

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में है मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर का इस्तेमाल

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरन स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑक्सीनज OS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G , 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

कैमरा

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस और दो मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर शामिल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कीमत

जानें भारत में वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन की कीमत

भारत में वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये तय की गई है। इसके अलावा यह फोन 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 33,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- ग्रे शैडो और जेड फॉग में पेश किया गया है। बिक्री के लिए यह फोन अमेजन, कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

जानकारी

वनप्लस नॉर्ड 2T 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाला ऑफर

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है, जो 5 से 11 जुलाई के बीच होगा। ICICI बैंक कार्डधारक जुलाई के अंत तक तीन महीने तक नो-कॉस्ट EMI विकल्प का लाभ उठा सकेंगे।