
डुओलिंगो AI से बदलेगी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की भूमिका, अपनाएगी AI-फर्स्ट की रणनीति
क्या है खबर?
ऑनलाइन भाषा सीखने के लिए मशहूर एजुकेशन प्लेटफॉर्म डुओलिंगो अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपने काम का अहम हिस्सा बना रही है।
डुओलिंगो के सह-संस्थापक और CEO लुइस वॉन आह्न ने एक ऑल-हैंड्स ईमेल में कहा कि कंपनी अब 'AI-फर्स्ट' रणनीति अपनाएगी।
इसका मतलब है कि डुओलिंगो अपने काम करने के तरीके में बड़े बदलाव करेगा और धीरे-धीरे ऐसे कामों में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का उपयोग बंद करेगी, जिन्हें AI से संभाला जा सकता है।
बदलाव
काम करने के तरीके में बड़े बदलाव करेगा डुओलिंगो
लुइस के मुताबिक, AI को अपनाने के लिए डुओलिंगो को अपने सिस्टम और काम के तरीके को फिर से बनाना होगा।
कंपनी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों पर निर्भरता घटाएगी, नई भर्तियों में AI की भूमिका देखेगी और प्रदर्शन समीक्षा में भी AI को महत्व देगी।
लुइस ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या तभी बढ़ेगी जब कोई टीम अपने काम को और ज्यादा ऑटोमेट नहीं कर पाएगी। कंपनी रचनात्मक काम पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है।
कंटेंट
AI से कंटेंट बनाना तेज और आसान होगा
डुओलिंगो का मानना है कि AI सिर्फ उत्पादकता बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि यह कंपनी को अपने मिशन तक जल्दी पहुंचने में मदद करेगा।
लुइस ने कहा कि पढ़ाने के लिए बहुत सारा कंटेंट चाहिए, जिसे मैन्युअल तरीके से बनाना मुश्किल है।
ऐसे में कंपनी मैन्युअल कंटेंट निर्माण की जगह AI से कंटेंट बनाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा सीखने वालों तक जल्दी और अच्छी गुणवत्ता का कंटेंट पहुंचाया जा सके।