
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी-20 सीरीज की टीम, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 10 अगस्त से होने वाला है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जाएगी। इसमें कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श होंगे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका एडेन मार्करम की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी। ऐसे में आइए इस सीरीज के लिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम पर एक नजर: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, और एडम जैम्पा। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं, हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी खेलते हुए नजर आएंगे। स्पिन गेंदबाजी एडम जैम्पा के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी।
दक्षिण अफ्रीका
ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन और रस्सी वैन डेर डूसन। दक्षिण अफ्रीका ने कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है। ब्रेविस, मफाका और ड्रे प्रीटोरियस के पास खुद को साबित करने का बहुत अच्छा मौका है। अनुभवी मार्करम, रबाडा, स्टब्स और डेर डूसन से भी काफी उम्मीदें होंगी।
कार्यक्रम
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 10 अगस्त को होने वाले टी-20 मैच से हो जाएगी। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 12 अगस्त और तीसरा टी-20 मैच 16 अगस्त को खेला जाएगा। पहले दोनों मुकाबले मरारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में होंगे। कजालीज स्टेडियम, केर्न्स में आखिरी मैच खेला जाएगा। भारत में ये मुकाबले दोपहर 2:45 बजे से देखे जा सकते हैं। इसा सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जियो हॉटस्टार पर भी यह मुकाबला देख सकते हैं।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला साल 2006 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। 17 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली है। 8 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं। 5 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।