
सलमान खान ने सेट पर जोर से पटका था दरवाजा, शीबा चड्डा ने सुनाया हैरतअंगेज किस्सा
क्या है खबर?
सलमान खान बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जिन्हें गुस्सा बड़ी जल्दी आता है और उनके इस गुस्से का शिकार सितारों से लेकर निर्माता-निर्देशक तक हो चुके हैं। सलमान खुद कह चुके हैं कि वह छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा खो बैठते हैं। गुस्से में अभिनेता कैसा बर्ताव करते हैं, ये जानी-मानी अभिनेत्री शीबा चढ्ढा भी बखूबी जानती हैं, क्योंकि उन्होंने सलमान के साथ फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था। आइए जानें क्या बोलीं शीबा।
खुलासा
"क्या सितारे इस तरह से बर्ताव करते हैं?"
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में शीबा ने कहा, "मुझे बस 'हम दिल दे चुके सनम' की एक घटना याद है। सलमान किसी चीज से लड़खड़ाए और गिर गए, जिससे सलमान का पारा चढ़ गया और फिर वह फौरन सेट से बाहर चले गए। उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए उसे इतनी जोर से पटका कि उसके पीछे खड़ा एक बुजुर्ग लाइटमैन चोटिल हो गया। मैं तो हैरान थी कि अरे बाप रे! क्या सितारे इस तरह से बर्ताव करते हैं?"
इनकार
शीबा को गले लगाने से सलमान ने किया इनकार
शीबा के मुताबिक सलमान के अचानक चले जाने के बाद फिल्म की शूटिंग रुक गई और फिर फिल्म के निर्देशक ने उनके साथ बातचीत कर उन्हें मनाया था। शीबा ने यह भी बताया कि 'हम दिल दे चुके सनम' के एक सीन में सलमान को उन्हें गले लगाना था, लेकिन उन्होंने इस सीन को फिल्माने से इनकार कर दिया था। इसके लिए एक बार फिर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें समझाया और उनसे बात की।
सराहना
शीबा ने शाहरुख को बताया प्यारा
शीबा ने अपने इंटरव्यू में शाहरुख खान पर भी बात की। वह उनके साथ 'रईस' और 'जीरो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दोनों ही फिल्मों में शीबा उनकी मां बनी थीं। शीबा ने बताया कि शाहरुख कॉलेज में उनके सीनियर थे। वह बोलीं, "जीरो के एक सीन में शाहरुख को मुझे गले लगाना था। इस सीन से पहले उन्होंने मुझसे पूछा था कि ये ठीक रहेगा ना कि मैं आपको टच करूंगा? वो सचमुच बड़े प्यारे हैं।"
आगामी फिल्म
'रामायण' में नजर आएंगी शीबा
शीबा ने बॉलीवुड से लेकर OTT तक पर धमाल मचाया है। उनकी एक्टिंग दर्शक काफी पसंद करते हैं। वह अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज 'मिर्जापुर' में भी नजर आई थी। शीबा अब जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' में अपना जलवा बिखेरने वाली हैं। इस फिल्म में वह मंथरा का किरदार निभा रही हैं। रणबीर कपूर 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका तो अभिनेत्री साई पल्लवी इसमें माता सीता का किरदार निभा रही हैं।