Page Loader
अमेजन का AI टूल हुआ अपग्रेड, अब बना सकता है इंस्टाग्राम रील्स जैसे शॉर्ट्स वीडियो
अमेजन का AI टूल अब बना सकता है इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए वीडियो (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अमेजन का AI टूल हुआ अपग्रेड, अब बना सकता है इंस्टाग्राम रील्स जैसे शॉर्ट्स वीडियो

Apr 08, 2025
03:00 pm

क्या है खबर?

अमेजन ने अपने AI वीडियो टूल नोवा रील को अपग्रेड किया है, जिससे अब यूजर्स 2 मिनट तक के वीडियो बना सकते हैं। यह टूल सबसे पहले दिसंबर, 2024 में लॉन्च हुआ था और अब यह OpenAI, गूगल जैसे अन्य वीडियो AI टूल्स को चुनौती दे रहा है। नोवा रील का नया वर्जन 1.1 अब ज्यादा लंबा और बेहतर वीडियो बना सकता है, जिससे यह जनरेटिव AI के बढ़ते बाजार में अमेजन की मजबूत उपस्थिति दिखाता है।

खासियत

क्या है नए वर्जन की खासियत?

नोवा रील 1.1 में 'मल्टीशॉट' और 'मल्टीशॉट मैनुअल' जैसे फीचर जोड़े गए हैं। इसमें यूजर टेक्स्ट के साथ एक फोटो देकर वीडियो को अपने हिसाब से बना सकते हैं। यह फीचर 1280x720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 512 अक्षरों के प्रॉम्प्ट के साथ 20 शॉट्स तक वाले वीडियो बना सकता है। इसके साथ ही, यूजर 4,000 अक्षरों का लंबा प्रॉम्प्ट देकर 6-6 सेकंड के शॉट्स से 2 मिनट तक का वीडियो बना सकते हैं।

सवाल

डाटा पारदर्शिता पर सवाल

नोवा रील सिर्फ अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसके लिए एक्सेस की अनुमति लेनी होती है। हालांकि, अमेजन ने यह नहीं बताया कि इस टूल को किस वीडियो डाटा से ट्रेन किया गया है, इसलिए कॉपीराइट को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि अगर AWS का कोई ग्राहक मॉडल के जरिए बनाए गए वीडियो पर कॉपीराइट का उल्लंघन करता है, तो वह अपनी पॉलिसी के तहत उसकी कानूनी मदद करेगी।