RBI ने दी चेतावनी, इस तरह ठगी कर रहें साइबर जालसाज, जानें कैसे बचें
साइबर अपराध के मामले देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने नाम से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों के बारे में चेतावनी जारी की है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां साइबर जालसाजों ने RBI अधिकारी बनकर बहुत से लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी की है। इस तरह की ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज लोगों को कई बार लुभावने ऑफर का लालच और धमकियां तक देते हैं।
ऐसे ठगी करते हैं जालसाज
ऑफर के बहाने ठगी: जालसाज अक्सर लॉटरी जीतने, फंड ट्रांसफर या सरकारी योजनाओं के वादे करके पीड़ितों को लुभाने के लिए RBI के नकली लेटरहेड और ईमेल का इस्तेमाल करते हैं। धमकी देकर ठगी: जालसाज RBI अधिकारी बनकर लोगों को IVR कॉल करते, SMS या ईमेल भेजते हैं। कॉल और मैसेज में जालसाज बैंक अकाउंट फ्रीज करने या पीड़ितों पर मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों का आरोप लगाने की धमकी देते हैं।
RBI ने दिए ये बातें की साफ
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह लॉटरी जीतने या फंड वितरण के बारे में ईमेल या मैसेज नहीं भेजता है। इसके साथ ही RBI व्यक्तियों या कंपनियों के लिए खाते नहीं रखता है, न ही वह उनके नाम पर जमा या अकाउंट खोलने के लिए कहता है। RBI ने ऐसी कई वेबसाइटों और ऐप्स की पहचान की है, जो केंद्रीय बैंक के साथ पंजीकृत होने का झूठा दावा करते हैं और उसके जरिए लोगों से ठगी भी करते हैं।
कैसे रहें सुरक्षित?
इस तरह की साइबर ठगी से सुरक्षित रखने के लिए कभी भी किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी समझ ना करें। अगर कोई RBI का अधिकारी बनकर कॉल करता है और धमकी देता है तो घबराएं नहीं और कॉल काटकर साइबर अपराध सेल से शिकायत करें। कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने किसी डिवाइस में अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें।