Page Loader
पुलिस अधिकारी बन जालसाज ने व्यवसायी से की ठगी, लगाया 5 लाख रुपये का चूना
पुलिस अधिकारी बन जालसाज ने व्यवसायी से की ठगी (तस्वीर: फ्रीपिक)

पुलिस अधिकारी बन जालसाज ने व्यवसायी से की ठगी, लगाया 5 लाख रुपये का चूना

Jun 18, 2024
10:53 am

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए साइबर जलसाज इन दिनों नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा से हाल ही में साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 52 वर्षीय व्यवसायी से 5 लाख रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

जालसाज ने ऐसे की पीड़ित से ठगी

पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आया था कॉल करने वाले ने बताया कि उसके नाम पर भेजे गए एक पार्सल में ड्रग और कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें मिली है। जालसाज ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर उसने 5 लाख रुपये का तत्काल भुगतान नहीं किया तो उसके खिलाफ ड्रग तस्करी और मनी लांड्रिंग के आरोप में वारंट जारी किया जाएगा। पीड़ित ने घबराहट में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं और ठगी का शिकार हो गया।

बचाव

ऐसी ठगी से किस तरह बचें? 

ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी व्यक्ति और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।