प्रोफेशनल कार्यों के लिए ये हैं बेहतरीन AI टूल्स, समय बचाने के साथ ही बढ़ेगी उत्पादकता
ऐप्स और सॉफ्टवेयर आधारित कंपनियां तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपना रही हैं। कंटेंट जनरेट करने से लेकर, फोटो-वीडियो एडिटिंग, भारी से भारी डाटा की तुलना करने, ऑनलाइन मीटिंग करने सहित मेडिकल, माइनिंग, इंजीनियरिंग और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल हो रहा है। AI टूल्स उत्पादकता बढ़ाने और समय बचाने के साथ ही नए आइडिया प्रदान कर रहे हैं। जान लेते हैं काम को आसान बनाने वाले ऐसे ही बेहतरीन AI टूल्स के बारे में।
AI चैटबॉट
AI की शुरुआत करने और इसे समझने के लिए AI चैटबॉट बेहतरीन टूल्स हैं। ये चैटबॉट एडवांस रिजनिंग, तर्क क्षमता के साथ ही मार्केटिंग के लिए कॉपी लिखने, मेल ड्राफ्ट करने, कोड लिखने और गणतीय सवालों को हल करने में सक्षम हैं। OpenAI का ChatGPT, गूगल का बार्ड और हगिंग चैट आदि चर्चित AI चैटबॉट हैं। कई कंपनियों ने अपने ऐप्स और सॉफ्टवेयर में इन टूल्स को इंटीग्रेट भी किया है।
स्पेलिंग चेक करने वाले AI टूल्स
अंग्रेजी की कम समझ रखने वाले लोगों के लिए स्पेलिंग चेक करना थोड़ा मुश्किल भरा काम रहा है। हालांकि, AI ने इसे आसान बना दिया है। AI आधारित सॉफ्टवेयर गलत स्पेलिंग को चेक करने और वर्ड फॉर्मेशन को सही करने के साथ ही शब्दों को आसान बनाने और उनके पर्यायवाची का सुझाव देते हैं। ये पूरे वाक्य को सही करने के लिए सजेशन भी देते हैं। ग्रामरली, वर्ड ट्यून और लैंग्वेज टूल आदि ऐसे ही AI टूल्स हैं।
वीडियो बनाने के लिए AI टूल्स
यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम रील्स तक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वीडियो कंटेंट की भरमार है। वीडियो कंटेंट को एडिट करना कई लोगों के लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि, AI आधारित कई वीडियो एडिटिंग और वीडियो जनरेटर टूल्स हैं, जिनसे यह काम बहुत आसानी से हो सकता है। डिस्क्रिप्ट जैसे टूल वीडियो को ऑटोमैटिक तरीके से ट्रिम करने, एडिट करने जैसे काम कर सकते हैं। इसके अलावा जैपियर, रनवे और वंडरशेयर फिल्मोरा जैसे टूल्स हैं।
नोट्स लेने और शेड्यूलिंग के लिए टूल्स
किसी भी बातचीत या मीटिंग के दौरान जरूरी बातचीत को याद रखने के लिए लोग नोट्स लेते हैं। इसके लिए मेम, फायर फाइल्स, एयरग्राम और क्रिस्प जैसे टूल्स हैं। इनमें से कुछ टूल्स मीटिंग की बातचीत को हाई-क्वालिटी ऑडियो में रिकॉर्ड करने में भी सक्षम हैं। मीटिंग, जन्मदिन, एनिवर्सरी, जिम जाने, समय पर दवाई लेने आदि की याद दिलाने के लिए कई शेयड्यूलिंग टूल्स भी हैं। रीक्लेम, क्लॉक वाइज, मोशन आदि ऐसे ही बेहतरीन टूल्स हैं।
प्रेजेंटेशन और रिसर्च के लिए टूल्स
प्रेजेंटेशन और स्लाइड डेक बनाने के लिए डेक्टोपस, beautiful.ai, स्लाइड्स गो जैसे AI टूल्स हैं। इसके अलावा रिसर्च से जुड़े कार्यों के लिए जेनी, ओमनी जैसे टूल्स हैं। फोटो एडिटिंग और पॉडकास्ट के लिए कई AI टूल्स मौजूद हैं।