G20 रात्रिभोज में खड़गे को न बुलाने पर राहुल बोले- सरकार विपक्ष को महत्व नहीं देती
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय यूरोप के दौरे पर हैं। आज उन्होंने बेल्जियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध, पेगासस, भारत-अमेरिका और भारत-चीन संबंधों समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को G-20 के दौरान रात्रिभोज में आमंत्रित न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये वर्तमान सरकार की सोच को दर्शाता है।
खड़गे
खड़गे को आमंत्रित न किए जाने पर क्या बोले राहुल?
G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से रात्रिभोज की मेजबानी की जाएगी। इसमें खड़गे को आमंत्रित नहीं किया गया है।
इस पर राहुल ने कहा, "इसमें नया क्या है? सरकार ने ये फैसला लिया है। इससे साबित होता है कि वो देश की 60 प्रतिशत आबादी का नेतृत्व करने वालों को महत्व नहीं देते हैं। यह सरकार की सोच को भी दर्शाता है।"
रूस
राहुल बोले- रूस पर सरकार के रुख से सहमत
आमतौर पर सरकार के फैसलों से नाराज रहने वाले राहुल ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्र सरकार के रुख से सहमति जताई है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कुल मिलाकर विपक्ष रूस और यूक्रेन संघर्ष पर भारत की वर्तमान स्थिति से सहमत होगा। मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर विपक्ष का सरकार से अलग रुख होगा।"
राहुल ने अमेरिका दौरे के दौरान भी इस मुद्दे पर सरकार के रुख का समर्थन किया था।
इंडिया
'इंडिया' बनाम 'भारत' विवाद पर क्या बोले राहुल?
देश के नाम 'इंडिया' और 'भारत' को लेकर इन दिनों खूब बहस चल रही है।
इस पर राहुल ने कहा, "आपको प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि वे नाम बदलेंगे या नहीं। मैं तो इंडिया यानी भारत नाम से खुश हूं। दरअसल, ये घबराहट में उठाया गया कदम है। ये ध्यान भटकाने का तरीका है। हमने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया, इससे सरकार घबरा गई है और इसलिए ही देश का नाम बदलना चाहती है।"
अल्पसंख्यक
अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले- राहुल
राहुल ने कहा, "हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि देश के हर आदमी के पास अपनी आवाज है और उसके पास इसकी अभिव्यक्ति का अधिकार होना चाहिए। हम ये मानते हैं कि कश्मीर का विकास हो, कश्मीर आगे बढ़े और वहां शांति हो।"
राहुल ने आगे कहा, "हमारे देश की प्रकृति में बदलाव की कोशिश की जा रही है। अल्पसंख्यकों में शामिल दलित, आदिवासी और पिछड़ी जातियों पर हमले हो रहे हैं।"
दौरा
न्यूजबाइट्स प्लस
राहुल बुधवार से यूरोप दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद के कुछ सांसदों के साथ बैठक की थी।
11 सितंबर को राहुल नॉर्वे जाएंगे, जहां वे राजधानी ओस्लो में सांसदों से मुलाकात करेंगे। वे ओस्लो विश्वविद्यालय में एक बैठक में शामिल होंगे। 12 सितंबर को राहुल दौरा खत्म कर भारत लौटेंगे।
इस साल राहुल का ये तीसरा विदेश दौरा है। मार्च में वे ब्रिटेन और जून में अमेरिका दौरे पर गए थे।