महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर कसा तंज, कहा- चुनाव आयोग से मोगैंबो खुश हुआ
चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह दिए जाने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बॉलीवुड फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के डायलॉग 'मोगैंबो खुश हुआ' के सहारे निशाना साधा है। उन्होंने फिल्म के खलनायक से शाह की तुलना करते हुए कहा, 'चुनाव आयोग के आदेश से मोगैंबो खुश हुआ है।'
वे चाहते हैं कि लोग आपस में लड़ें- उद्धव ठाकरे
मुंबई के अंधेरी में हुई एक बैठक में ठाकरे ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ''कल पुणे के दौरे पर किसी व्यक्ति (अमित शाह) ने पूछा कि महाराष्ट्र में चीजें कैसे चल रही हैं। उन्हें जवाब मिला कि चुनाव आयोग ने उनके हक में फैसला दिया है। फिर उस व्यक्ति ने कहा कि बहुत अच्छा, मोगैंबो खुश हुआ। ये लोग आज के मोगैंबो हैं और चाहते हैं कि लोग आपस में लड़ें, ताकि वे सत्ता का आनंद उठा सकें।"
"बालासाहेब ठाकरे के मुखौटे के पीछे पड़े हैं मोदी"
ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "जब शिवसैनिकों ने 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान मुंबई को बचाया था, तब यह हिंदुत्व की बात करने वाले कहां थे? इनका कुछ पता नहीं था। 56 इंच का सीना वालों को पसीना आ रहा था।" उन्होंने कहा कि कभी लोग रैलियों में मोदी का मुखौटा पहनते थे, अब प्रधानमंत्री मोदी हैं कि बालासाहेब ठाकरे के मुखौटे के पीछे पड़े हैं।
अमित शाह ने चुनाव आयोग के फैसले पर जताई थी खुशी
दरअसल, शाह ने कोल्हापुर में आयोजित एक सभा में शिवसेना का नाम और निशान एकनाथ शिंदे गुट को मिलने पर खुशी जताते हुए कहा था कि चुनाव आयोग के फैसले ने 'सत्यमेव जयते' को चरितार्थ किया है। इसी के साथ उन्होंने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह धोखा देने वालों को बख़्शेंगे नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के सामने आत्मसमर्पण किया था।
संजय राउत के खिलाफ FIR दर्ज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत के खिलाफ नासिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में धारा 500 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। राउत ने दावा किया था कि शिवसेना पार्टी के नाम और उसके 'धनुष और तीर' के चुनाव चिह्न को हासिल करने के लिए कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये का सौदा का हुआ था और उनके पास इसके सबूत भी हैं।
एकनाथ शिंदे बोले- चुनाव आयोग का फैसला सच्चाई की जीत
एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि शिवसेना के उनके धड़े को 'धनुष और तीर' चुनाव चिह्न आवंटित करने का चुनाव आयोग का फैसला सच्चाई की जीत है। रविवार शाम उत्तर प्रदेश के आगरा में शिवाजी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीर्वाद के कारण उनके गुट को पार्टी का नाम और निशान मिला है। इसके अलावा, शिंदे गुट के नेताओं ने राउत के दावों को खारिज किया है।
चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा था, "आयोग ने केंद्र सरकार के गुलाम की तरह फैसला सुनाया है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।" उन्होंने आगे कहा, "हम फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। हमने कोर्ट में तर्क दिया था कि आयोग को पार्टी के चिन्ह पर अपना फैसला तब तक नहीं देना चाहिए, जब तक कि विधायकों की अयोग्यता वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं हो जाता।"