विपक्ष की बैठक के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे ने अजित पवार से मुलाकात की
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बागी नेता अजित पवार के साथ मुलाकात की। इस दौरान उद्धव के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ-साथ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कई नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि उद्धव और अजित की यह मुलाकात बेंगलुरू में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के एक दिन बाद हुई है।
उम्मीद है कि अजित लोगों के लिए सही काम करेंगे- उद्धव
उद्धव ने अजित के साथ मुलाकात के बाद कहा, "मैंने अजित पवार से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मुझे उम्मीद है कि वह लोगों के लिए सही काम करेंगे। मैंने 2019 में भी उनके साथ काम किया है और मैं उनकी कार्यशैली को जानता हूं।" बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 से 2022 के बीच सत्ता पर काबिज रही महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार के दौरान भी अजित पवार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं।
कल अलग-अलग बैठकों में शामिल हुए थे उद्धव और अजित
उद्धव और अजित एक दिन पहले अलग-अलग बैठकों में शामिल हुए थे। एक तरफ उद्धव बेंगलुरू में आयोजित कांग्रेस समेत 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल हुए थे। उन्होंने विपक्ष के नए गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के लिए एक हिंदी टैगलाइन का सुझाव भी दिया था। दूसरी तरफ अजित मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में शामिल हुए थे।
अजित ने शरद पवार के साथ भी की थी मुलाकात
अजित पिछले कुछ दिनों में NCP के अध्यक्ष शरद पवार के साथ 2 बार मुलाकात कर चुके हैं। उनके साथ NCP के कई बागी विधायक भी मौजूद थे। बैठक के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उन्होंने शरद पवार से NCP को एकजुट रखने का अनुरोध किया था, लेकिन पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बतौर रिपोर्ट्स, NCP का बागी गुट शरद को अपने खेमे में लाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है।
NCP को तोड़कर सरकार में शामिल हुए हैं अजित
NCP अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत करते हुए भाजपा से हाथ मिला लिया है। वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना की सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। शिंदे ने भी पिछले साल खुद उद्धव के खिलाफ बगावत की थी और शिवसेना को तोड़ दिया था। ऐसे में उद्धव और अजित की मुलाकात के बाद विभिन्न तरीके की अटकलें लगाई जा रही हैं।