पश्चिम बंगाल: तृणमूल अकेले चुनाव लड़ने की इच्छुक, कांग्रेस बोली- गठबंधन के लिए बातचीत जारी
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA कुछेक राज्यों में एकजुट नजर आ रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) अपने रुख पर कायम है और यहां विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लडे़गी, जबकि कांग्रेस का कहना है कि सीट बंटवारे को लेकर TMC के साथ बातचीत जारी है।
TMC ने गठबंधन को लेकर क्या कहा?
TMC नेता ब्रायन ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि TMC बंगाल की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में TMC असम की कुछ सीटों और मेघालय की तुरा लोकसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी। पार्टी के इस रुख और इस स्थिति में अभी कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
ममता बनर्जी INDIA गठबंधन का मजबूत स्तंभ- कांग्रेस नेता
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA का TMC एक मजबूत स्तंभ है और ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि गठबंधन ममता जी का पूरा सम्मान करता है और INDIA गठबंधन और TMC दोनों का एक ही उद्देश्य है, भाजपा को हराना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और TMC के बीच चर्चा जारी है और उम्मीद है कि कोई न कोई समाधान जरूर निकलेगा।
कहां फंसा है पेंच?
TMC प्रमुख ममता कांग्रेस को बंगाल में सिर्फ 2 सीटें देना चाहती है, जबकि कांग्रेस अभी भी 6 सीट की मांग रही है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बरहामपुर और मालदा (दक्षिण) सीट पर जीत हासिल की थी और ये दोनों सीटें ही TMC कांग्रेस को देने की इच्छुक है। दूसरी तरफ कांग्रेस इन सीटों के अलावा भाजपा के कब्जे वाली दार्जिलिंग, मालदा (उत्तर) और रायगंज और पुरुलिया सीटें चाहती हैं, लेकिन इसके लिए TMC राजी नहीं है।
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बाद बंगाल में सर्वाधिक लोकसभा सीट
दरअसल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में ही लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं। उत्तर प्रदेश में गठबंधन हो गया है और कांग्रेस यहां 80 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि महाराष्ट्र की 48 सीटों को लेकर घोषणा बाकी है। इसके अलावा दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में भी गठंबधन होने की उम्मीद है, लेकिन चुनाव में पश्चिम बंगाल में सीटों पर सहमति न बनना INDIA गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
TMC अकेले अगर बंगाल में चुनाव में उतरती हैं तो यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसी संभावना जताई रही है कि वाम दल और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनावों में उतर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो राज्य के मुस्लिम बहुल जिलों की कुछ सीटों पर वोटों का बंटवारा देखने को मिल सकता है। दूसरी तरफ विरोधी वोटों में बंटवारे से भाजपा को स्पष्ट लाभ हो सकता है और यहां चुनावी मुकाबला दिलचस्प रहेगा।