
2029 में साथ हो सकते हैं लोकसभा-विधानसभा चुनाव, विधि आयोग ने रिपोर्ट में की सिफारिश
क्या है खबर?
'एक देश, एक चुनाव' पर 22वें विधि आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। खबर है कि इसमें आयोग ने 2029 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की सिफारिश की है।
अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है कि आयोग 2029 चुनावों के लिए एक अस्थायी समयसीमा तय कर सकता है। आज होने वाली आयोग की बैठक में इस पर अंतिम रिपोर्ट भी पेश की जा सकती है।
समिति
सरकार ने बनाई है 8 सदस्यीय समिति
'एक देश, एक चुनाव' पर विचार के लिए सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय समिति बनाई है।
23 सितंबर को समिति की पहली बैठक में फैसला लिया गया था कि इस मुद्दे पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों से सुझाव लिए जाएंगे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह शामिल हुए थे।
रिपोर्ट
समिति ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा है?
रिपोर्ट के मुताबिक, समिति में शामिल एक सदस्य ने कहा है कि अगर 2029 में चुनाव एक साथ कराने हैं तो इसकी प्रक्रिया अगले साल से ही शुरू करनी होगी।
कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों को पहले या बाद में कराकर इस तरह से रणनीति बनाई जाएगी कि 2029 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ हो सके। हालांकि, सदस्य ने कहा कि 2024 में चुनाव साथ कराने का कोई इरादा नहीं है।
संशोधन
एक साथ चुनाव के लिए संविधान में होंगे 5 संशोधन
देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के लिए संविधान में कम से कम 5 संशोधन करने होंगे।
पूर्व जज जस्टिस बीएस चौहान की अगुवाई में 21वें विधि आयोग ने भी ये बात कही थी। ये संशोधन विधानसभाओं के कार्यकाल में समानता लाने, अविश्वास प्रस्ताव पेश होने, बीच कार्यकाल में ही सरकार गिर जाने और किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने जैसी परिस्थितियों के लिए होंगे।
POCSO
POCSO कानून में उम्र घटाने पर भी विचार करेगा आयोग
विधि आयोग आज होने वाली बैठक 2 और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगा।
पहला मुद्दा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत उम्र घटाने से जुड़ा है। आयोग इस बात पर चर्चा करेगा कि सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र 18 से घटाकर 16 साल की जाए या नहीं।
दूसरा मुद्दा घर बैठे ऑनलाइन FIR दर्ज कराने से संबंधित है। आयोग ऑनलाइन FIR दर्ज करने के प्रावधानों पर भी विचार-विमर्श करेगा।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
'एक देश, एक चुनाव' से आशय विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाने से है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साथ चुनाव 2 चरणों में करवाए जा सकते हैं।
पहले चरण में लोकसभा और कुछ राज्यों की विधानसभा के लिए मतदान हो सकता है। दूसरे चरण में बाकी राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकते हैं।
अगर राज्य सरकार बीच में गिर जाती है तो दूसरी बार में अन्य राज्यों के साथ उस राज्य के दोबारा चुनाव हो सके।