महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री मोदी लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित, शरद पवार संग साझा किया मंच
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने सम्मान स्वरूप मिलने वाली राशि नमामि गंगे परियोजना में दान करने की घोषणा की।
यहां के एसपी कॉलेज मैदान में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मोदी को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई गई और तिलक की प्रतिमा, भगवद गीता और केसरी समाचार पत्र के पहले अंक की प्रति दी गई।
सम्मान
कार्यक्रम में शरद पवार रहे मुख्य अतिथि
सम्मान समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा किया। इस दौरान उनके भतीजे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मंच पर दूसरी तरफ बैठे नजर आए।
समारोह में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री सुबह 11ः00 बजे दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि दगडू़शेठ पहले व्यक्ति थे, जो तिलक के आह्वान पर गणेश प्रतिमा की स्थापना में शामिल हुए थे।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री को दिया गया लोकमान्य तिलक सम्मान
#WATCH | Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi gets conferred with Lokmanya Tilak National Award in Pune. pic.twitter.com/zBLwRerKa5
— ANI (@ANI) August 1, 2023