कोविड का बहाना बनाकर 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकने का प्रयास कर रही भाजपा- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज 'भारत जोड़ो यात्रा' को स्थगित करने के केंद्र सरकार के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा भारत की सच्चाई से डर गई है और इसलिए कोविड का बहाना बनाकर यात्रा को रोकने का प्रयास कर रही है। सरकार ने कोविड महामारी के खतरे को देखते हुए ही राहुल से यात्रा को स्थगित करने को कहा है। राहुल ने कहा कि कोविड कुछ नहीं बस यात्रा को रोकने का एक बहाना है।
क्या है पूरा मामला?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को राहुल को पत्र लिखते हुए कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड संबंधी गाइडलाइंस का पालन किया जाए और पालन संभव न होने पर देशहित में इसे स्थगित कर दिया जाए। तीन भाजपा सांसदों के अनुरोध पर उन्होंने यात्रा में मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, केवल वैक्सीनेटेड लोगों को ही शामिल होने देने और शामिल होने से पहले और बाद में यात्रियों को आइसोलेट करने की सिफारिश की थी।
राहुल बोले- यात्रा को रोकने के लिए बहाने बन रहे हैं
आज एक सभा के दौरान इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए देते हुए राहुल ने कहा, "ये यात्रा कश्मीर तक जाएगी। अब इन्होंने (भाजपा) ने एक नया आइडिया निकाला है। मुझे चिट्ठी लिखी कि कोविड आ रहा है, यात्रा बंद करो.... अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बन रहे हैं.... मास्क पहनो, यात्रा बंद करो, कोविड फैल रहा है, सब बहाने हैं। हिंदुस्तान की शक्ति से, हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गए हैं। ये सच्चाई है।"
यात्रा में शामिल हुए हर धर्म और जाति के लोग- राहुल
राहुल ने आगे कहा, "हम 100 दिन से ज्यादा चले हैं। इसमें (यात्रा में) हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हर जाति के लोग, महिला, पुरुष और बच्चे सब शामिल हुए हैं। यात्रा जम्मू-कश्मीर तक जरूर जाएगी।"
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी की थी पत्र की आलोचना
इससे पहले कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी स्वास्थ्य मंत्री के इस पत्र की आलोचना की थी। लोकसभा के नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि भाजपा भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है और दहशत में है। उन्होंने सवाल किया था कि क्या गुजरात में घर-घर वोट मांगते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मास्क पहना था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मामले में भाजपा सरकार की आलोचना की थी।
चीन में कोरोना के भयंकर प्रकोप के कारण अलर्ट पर है भारत सरकार
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के भयंकर प्रकोप के कारण इस समय भारत सरकार अलर्ट पर है और देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं। सरकार ने लोगों से भीड़भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अपील भी की है। इसके अलावा राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि नए वेरिएंट्स जल्द पकड़ में आ सकें।
क्या है भारत जोड़ो यात्रा?
राहुल तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल मार्च कर रहे हैं जिसे 'भारत जोड़ो यात्रा' नाम दिया गया है। 3,570 किलोमीटर की यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद आज हरियाणा पहुंची है। इस यात्रा का मकसद मोदी सरकार में बढ़ रही आर्थिक असमानता, जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव और सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ देश को एकजुट करना है।