LOADING...
राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- विपक्षी पार्टियां एकजुट हों तो भाजपा को हरा सकते हैं
राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया

राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- विपक्षी पार्टियां एकजुट हों तो भाजपा को हरा सकते हैं

लेखन नवीन
Feb 21, 2023
04:02 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आएं और एक विकल्प पेश करें तो आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को हराया जा सकता है उन्होंने कहा, "अगर भारत में दो विचारधाराएं एक-दूसरे का सामना करती हैं तो हम जीतने में कामयाब होंगे।" उन्होंने यह बात इटली से छपने वाले एक अखबार को दिये साक्षात्कार में कही है।

बयान

असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा- राहुल

साक्षात्कार में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच ध्रुवीकरण के मुद्दे पर राहुल ने कहा, "सरकार का सहयोगी मीडिया असल मुद्दे नहीं दिखा रहा है। यहां गरीबी, अशिक्षा, महंगाई, छोटे कारोबारियों और भूमिहीन किसानों जैसे असल मुद्दे हैं, जिनसे ध्यान भटकाया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "संसद अब काम नहीं कर रही है। मैं दो साल से नहीं बोल पा रहा हूं, जैसे मैं बोलता हूं, वो मेरा माइक्रोफोन बंद कर देते हैं। न्यायपालिका और प्रेस भी अब स्वतंत्र नहीं है।"

तपस्या

राहुल बोले- भारत जोड़ो यात्रा मेरे लिये 'तपस्या'

राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर कहा, "सभी की सीमाएं हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं। हम जो सोचते हैं, उससे बहुत आगे हैं। दुनिया की सबसे पुरानी भाषा संस्कृत में एक शब्द है- तपस्या, जिसे समझना एक पश्चिमी दिमाग के लिए मुश्किल है। कोई इसे बलिदान कहता है, कोई इसे धैर्य कहता है, लेकिन अर्थ अलग है।" उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिये कांग्रेस दशकों बाद लोगों तक पहुंची है और उन्होंने एक जुड़ाव महसूस किया है।

Advertisement

बयान

शादी के सवाल पर क्या बोले राहुल?

52 साल की उम्र में कुंवारे होने के सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, "मुझे बच्चे पसंद हैं और चाहता हूं कि मेरे भी बच्चे हों, लेकिन अभी करने के लिए बहुत सी और भी चीजें हैं।"

Advertisement

बयान

नेहरू को मानता हूं अपना मार्गदर्शक- राहुल

राहुल ने कहा कि वह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को अपना मार्गदर्शक मनाते हैं, भले ही उनके परदादा नेहरू की मौत उनके जन्म से पहले हो गई थी। राहुल अपनी दादी इंदिरा गांधी के पंसदीदा थे और उनसे उनका खास लगाव रहा। उन्होंने कहा, "मेरे पिता राजीव गांधी को पता था कि उनकी हत्या होगी। मैं नहीं कह सकता, लिट्टे के हमले का उन्हें पता था या नहीं, लेकिन उन्हें अपनी हत्या का एहसास था।"

कांग्रेस

इसी हफ्ते होना है कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल का भाजपा को चुनावी टक्कर देने वाला यह बयान राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले आया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आगामी 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन होने जा रहा है और इसमें 15,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय चुनाव अभियान के अंतर्गत अर्थव्यवस्था, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी।

Advertisement