दिल्ली में आज विपक्षी गठबंधन INDIA की महत्वपूर्ण बैठक, सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा
दिल्ली में आज (19 दिसंबर) विपक्षी गठबंधन INDIA की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इसमें विपक्षी पार्टियों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और सीट बंटवारे जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक के लिए विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी 28 पार्टियों को आमंत्रित किया गया है, जिनके शीर्ष नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भी चर्चा हो सकती है।
INDIA की चौथी बैठक
यह विपक्षी गठबंधन INDIA की चौथी बैठक है। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में और तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में हुई थी। कांग्रेस ने पहले ये बैठक 6 दिसंबर को बुलाई थी, लेकिन ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और अखिलेश यादव जैसे नेताओं के विभिन्न कारणों से इसमें शामिल होने से इनकार करने के कारण इसे टाल दिया गया था।
विपक्ष गठबंधन के कई नेता पहुंचे दिल्ली
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रमुख नीतीश, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना (UTB) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश सहित कई विपक्षी नेता भी दिल्ली में मौजूद हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। ये दोनों भी बैठक में शामिल होंगे।
ममता बोलीं- चुनाव के बाद तय होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार
बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि INDIA के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के आम चुनाव के बाद किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन भाजपा को हराने के लिए सीट बंटवारे सहित सभी मुद्दों को सुलझा लेगा और पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी कांग्रेस और वाम दलों का गठंबधन को सकता है। उन्होंने कहा कि वह देशभर में गठबंधन के सभी सहयोगियों के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हैं।
हेमंत सोरेन व्यस्तता के चलते बैठक में नहीं होंगे शामिल
इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) प्रमुख और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण शामिल नहीं होंगे। उनका गुमला में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। सोरेन बैठक में अपने स्थान पर 3 प्रतिनिधियों को भेज रहे हैं। इनमें राज्यसभा सांसद महुआ माजी, लोकसभा सांसद विजय हंसदा और पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं।
कांग्रेस को सीट बंटवारे पर बातचीत में हो सकती है मुश्किल
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 3 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत कठिन होने की उम्मीद है। इन चुनावों में कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवा दी, जबकि वह मध्य प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर करने में बुरी तरह फेल हुई। विश्लेषकों का मानना है कि गठबंधन के शीर्ष नेताओं की नाराजगी कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा सकती है।
92 विपक्षी सांसदों के निलंबन के बीच हो रही बैठक
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच INDIA की यह महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें विपक्षी पार्टियों के कुल 92 सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को दोनों सदनों से 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया, जो एक दिन में निलंबन की सबसे अधिक संख्या है। 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में हंगामे के कारण इन सांसदों को निलंबित किया गया है।