CBI की डायमंड जुबली पर प्रधानमंत्री मोदी बोले- पूर्व सरकारों ने किया लाखों करोड़ का घोटाला
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की डायमंड जुबली पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आज देश में अर्थव्यवस्था के आकार के लिए ट्रिलियन डॉलर की चर्चा है, लेकिन तब घोटालों के आकार के लिए लाख करोड़ की टर्म मशहूर हुई। इतने बड़े घोटाले, लेकिन आरोपी निश्चिंत थे। उन्हें पता था सिस्टम उनके साथ है। इससे देशवासियों का विश्वास टूट रहा था।"
आपको कहीं पर भी हिचकने की जरूरत नहीं- मोदी
प्रधानमंत्री ने CBI के 60 वर्ष पूरे होने पर अधिकारियों से कहा, "सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है। आपको हिचकने या रुकने की जरूरत नहीं।" उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं, जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, वो ताकतवर लोग हैं। बरसों तक वे सरकार का हिस्सा रहे। संभव है आज भी वे किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं। उन्होंने इकोसिस्टम बनाया। वो ध्यान भटकाएंगे, लेकिन कोई भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।"