प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, जानें भाषण की प्रमुख बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर गुरुवार को लोकसभा में जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ देश में आशा की लहर है, वहीं दूसरी और विपक्ष निराशा में डूबा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि UPA सरकार की नाकामियों के कारण वर्ष 2014 से पहले का दशक 'लॉस्ट डिकेड' के रूप में याद किया जाएगा।
ED की वजह से एक साथ आ गए विपक्षी नेता- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विपक्ष के बहुत सारे नेता मिले सुर मेरा तुम्हारा करते थे। मुझे लगता था कि देश की जनता और चुनाव के नतीजे इन लोगों को जरूर एक मंच पर ले आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इन लोगों को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का धन्यवाद करना चाहिए। उसके कारण विपक्षी नेता एक मंच पर आ गए।" प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेताओं में रचनात्मक आलोचना की जगह मजबूरी में आलोचना करने की प्रवृत्ति ने ले ली है।
'UPA सरकार में हुए सर्वाधिक घोटाले'
प्रधानमंत्री ने कहा, "UPA के 10 वर्षों की सरकार में सर्वाधिक घोटाले हुए। इनकी निराशा का कारण यही है कि देश का सामर्थ्य खुलकर सामने आ रहा है। 2004 से 2014 तक UPA सरकार ने हर मौके को मुसीबत में बदल दिया। जब टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन का युग बढ़ रहा था, उसी समय यह लोग (कांग्रेस) 2G में फंसे रहे। सिविल न्यूक्लियर डील की चर्चा के दौरान यह लोग 'कैश फॉर वोट' में फंसे रहे।"
CWG घोटाले के चलते हुई देश की बदनामी- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में 2010 में राष्ट्रमंडल खेल (CWG) हुए थे और यह युवा ताकत को पेश करने का मौका था, लेकिन CWG घोटाले के कारण पूरा देश दुनिया में बदनाम हो गया। उन्होंने आगे कहा, "10 साल तक देश आतंकवाद से जूझता रहा। जब हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के पास सामर्थ्य था, तब सत्ताधारी लोगों के नाम हेलिकॉप्टर घोटाले में आ गए। 2014 के पहले का दशक 'लॉस्ट डेकेड' (आखिरी दशक) के नाम से जाना जाएगा।"
देश के लिए जीवन खपा दिया- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष द्वारा उनके ऊपर किए जा रहे हमलों को लेकर कहा, "जिन अहंकार में डूबे हुए लोगों को लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा, वे सभी लोग 22 साल से गलतफहमी ही पालकर बैठे हैं। हम ने देश के लोगों और भविष्य के लिए जीवन खपा दिया है। मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्खियों से नहीं पैदा हुआ है... देशवासियों का मोदी पर भरोसा इनकी समझ के दायरे से बाहर है।"
'देश के पास है फैसले लेने वाली सरकार'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत में दो-तीन दशक तक अस्थिरता रही थी। उन्होंने कहा, "आज देश के पास स्थायी और फैसले लेने वाली सरकार है। एक निर्णायक और पूर्ण बहुमत से चलने वाली सरकार है। यह वो सरकार है, जो रिफॉर्म कर रही है। हम अपने कर्तव्यों से पीछे हटने वाले नहीं हैं और आगे चलते रहेंगे। देश को जो चाहिए, उसके लिए काम करते रहेंगे।"
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा, "कल कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था। समर्थक खुश होकर कह रहे थे कि यह हुई ना बात। नींद भी अच्छी आई होगी और उठ भी नहीं पाए होंगे।" प्रधानमंत्री ने एक शायरी पढ़ते हुए कहा, "ऐसे लोगों के लिए कहा गया है- ये कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।"
प्रधानमंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "जो अभी-अभी जम्मू-कश्मीर से घूमकर आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि कितने आन, बान और शान के साथ वहां जा सकते हैं। मैं भी जम्मू-कश्मीर पर लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था।" उन्होंने आगे कहा कि आज लोग सैकड़ों की तादाद में जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं और कई दशकों के बाद पर्यटन के कई रिकॉर्ड टूटे हैं।
राहुल के भाषण को संसद की कार्रवाई से हटाया गया
राहुल ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी के बीच ऐसा क्या रिश्ता है कि अडाणी इतनी जल्दी दुनिया के अमीरों की सूची में ऊंचे पायदान पर पहुंच गए। उन्होंने कहा था, "प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडाणी के बीच रिश्ते कई साल पहले तब शुरू हो गए थे, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।" हालांकि, भाजपा सांसदों की आपत्ति के बाद राहुल के भाषण को संसद की कार्रवाई से हटा दिया गया है।