LOADING...
अमेरिकी टैरिफ पर संसद में पीयूष गोयल ने कहा- समीक्षा कर रहे, हितों की रक्षा करेंगे
अमेरिकी टैरिफ पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संसद को संबोधित किया

अमेरिकी टैरिफ पर संसद में पीयूष गोयल ने कहा- समीक्षा कर रहे, हितों की रक्षा करेंगे

लेखन आबिद खान
Jul 31, 2025
05:20 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर आज संसद के मानसून सत्र के दौरान चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों, MSME और उद्यमियों के हितों की पूरी तरह से रक्षा करेगी और हर जरूरी कदम उठाएगी, ताकि देश के व्यापारिक हितों को कोई नुकसान न हो। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मरी हुई अर्थव्यवस्था के दावे पर गोयल ने कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का 'ब्राइट स्पॉट' है।

बयान

गोयल ने कहा- राष्ट्रहित के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे

गोयल ने कहा, "अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ की सरकार गंभीरता से समीक्षा कर रही है। भारत-अमेरिका के बीच अब तक 4 दौर की बातचीत हो चुकी है। सरकार हर वह कदम उठाएगी, जिससे भारत के राष्ट्र हित सुरक्षित रहें। हम अपने किसानों, श्रमिकों, निर्यातकों और सभी हितधारकों के विकास और कल्याण को सर्वोच्च महत्व देती है। हम सभी हितधारकों से संवाद कर इस विषय पर जानकारी ले रहे हैं।"

राज्यसभा

भारत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा- गोयल

राज्यसभा में गोयल ने कहा, "एक दशक से भी कम समय में 5 कमजोर अर्थव्यवस्थाओं से निकलकर भारत प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है और दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक है। हमने कई देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं। अपेक्षित है कि भारत कुछ ही वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। हमारे निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। भारत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।"

राहुल गांधी

टैरिफ को लेकर राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मुझे खुशी हुई कि ट्रंप ने तथ्य बताया है। पूरी दुनिया जानती है कि भाजपा ने अडाणी की मदद के लिए अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत है।" राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था को मोदी ने मार दिया। मोदी-अडाणी की साझेदारी, नोटबंदी और GST, 'असेंबल इन इंडिया' फेल, MSME खत्म हो गए, किसानों को दबाया गया।'

भारत

टैरिफ पर भारत सरकार ने क्या कहा है?

टैरिफ पर सरकार ने कहा, "भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार भारत के किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के कल्याण और हितों को सर्वोच्च महत्व देती है। राष्ट्रहित में सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ हुए समझौते सहित अन्य व्यापार समझौतों में किया गया है।"

टैरिफ

अमेरिका 1 अगस्त से लगाएगा 25 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा था, 'भारत ने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं और चीन के साथ वे रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं। ऐसे समय जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके, यह सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए, भारत को 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ और उपरोक्त सभी के लिए जुर्माना देना होगा।'