Page Loader
मणिपुर पर छठवें दिन भी संसद में हंगामा, विपक्ष ने बदली रणनीति- बेवजह नारेबाजी नहीं करेगा
विपक्ष ने मणिपुर को लेकर संसद में फिर हंगामा किया

मणिपुर पर छठवें दिन भी संसद में हंगामा, विपक्ष ने बदली रणनीति- बेवजह नारेबाजी नहीं करेगा

लेखन आबिद खान
Jul 27, 2023
01:15 pm

क्या है खबर?

मणिपुर हिंसा पर संसद में लगातार हंगामा जारी है। विपक्ष के सांसद मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर अड़े हुए हैं। दूसरी ओर केंद्र सरकार की तरफ से अलग-अलग मंत्री विपक्ष को जवाब दे रहे हैं। हालांकि, अब खबर है कि विपक्ष ने अपनी रणनीति बदलते हुए संसद में बेवजह की नारेबाजी नहीं करने का फैसला लिया है। खबर है कि मंत्रियों के भाषण के बीच विपक्षी सांसद नारेबाजी नहीं करेंगे।

रणनीति

क्या है विपक्ष की रणनीति?

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के सांसदों ने चुनिंदा मंत्रियों के बयानों के दौरान नारेबाजी नहीं करने का फैसला लिया है। विपक्षी सांसदों ने रणनीति के तहत फैसला लिया है कि नितिन गडकरी सहित कुछ मंत्रियों को बिना किसी व्यवधान के सदन में बोलने दिया जाएगा। हालांकि, विपक्ष मणिपुर मामले को लेकर सरकार को लगातार घेरता रहेगा और हमले और तेज करने की कोशिश करेगा।

मोदी

प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा विपक्ष

रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्ष का पूरा ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिपुर को लेकर दबाव डालने का है। मणिपुर से सामने आए महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के वीडियो और पूरी हिंसा को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग कर रहा है। विपक्ष की तरफ से लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की पीछे की वजह भी प्रधानमंत्री मोदी को मुद्दे पर बोलने के लिए मजबूर करना बताई जा रही है।

स्थगित

लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

मणिपुर मामले को लेकर संसद में आज भी खूब हंगामा हुआ। कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही हंगामे के चलते लोकसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। दूसरी ओर राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा किया। विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे और 'प्रधानमंत्री सदन में आओ', 'प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो' जैसे नारे लगाने लगे। इसके जवाब में भाजपा सांसदों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाना शुरू कर दिए।

काले

काले कपड़े पहनकर पहुंचे सांसद

'INDIA' के सभी सांसद मणिपुर मुद्दे पर सरकार के विरोध में आज काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। इस पर राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, "यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है, उनके दिल में क्या छुपा है? इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है, लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी।"