शरद पवार ने वापस लिया इस्तीफा, बने रहेंगे NCP के प्रमुख
क्या है खबर?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, जिसके बाद अब वह NCP के अध्यक्ष बने रहेंगे।
इससे पहले आज सुबह NCP की कोर कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी नेताओं ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया था और उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा गया।
पवार ने पार्टी नेताओं से कुछ समय मांगा था, जिसके बाद उन्होंने शाम को अपना इस्तीफा वापस ले लिया।
बयान
इस्तीफा वापस लेने पर क्या बोले पवार?
पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "मेरे पद छोड़ने के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुझसे मेरे फैसले पर विचार करने को कहा था। वो चाहते थे कि मैं अपने पद पर बना रहूं। उनके आग्रह के बाद ही मैंने अपने फैसले पर फिर से विचार किया। इसके बाद मैंने अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं। मैं अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करता हूं।"
विपक्ष
"मेरे सहयोगी और अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता भी यही चाहते थे"
पवार ने इस्तीफा वापस लेने घोषणा करते हुए कहा, "सभी की भावनाओं का अनादर नहीं किया जा सकता। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, मेरे सहयोगियों और पूरे देश और विशेष रूप से महाराष्ट्र के शुभचिंतकों ने मुझे अपना निर्णय बदलने के लिए राजी किया। मैं अपने चाहने वालों और पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों का सम्मान करता हूं। आपके प्रेम के कारण मैं NCP के अध्यक्ष पद से निवृत्त होने का निर्णय वापस ले रहा हूं।"
बयान
पवार बोले- भविष्य में पार्टी में नए लोगों को पद देने की जरूरत
पवार ने कहा, "मैं आगे भी अध्यक्ष बना रहूंगा, लेकिन भविष्य में अब जरूरत है कि नए लोगों को पार्टी में पद और जिम्मेदारी दी जाए। इस योजना पर काम करने की जरूरत है और मैं पार्टी के अंदर संगठनात्मक बदलाव पर ध्यान दूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैं अब पार्टी के अंदर नए नेतृत्व को तैयार में काम करूंगा और इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं ताकि पार्टी की विचारधारा से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें।"
पवार
इस्तीफा वापस लेने की घोषणा के वक्त अजित पवार नहीं थे मौजूद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवार के इस्तीफे वापस लेने की घोषणा के वक्त NCP नेता अजित पवार मौजूद नहीं थे।
इसे लेकर पूछे सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि उन्होंने अपने निर्णय से पार्टी नेताओं को अवगत नहीं कराया था, जिसके बाद कोर कमेटी की बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में इसे लेकर प्रस्ताव पेश किया गया।
उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के निर्णय का वो सम्मान करते हैं और सभी एकजुट हैं।
बैठक
कोर कमेटी की बैठक में पार्टी नेताओं ने नामंजूर किया था इस्तीफा
शुक्रवार सुबह पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में NCP के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने इस्तीफा नामंजूर करने का प्रस्ताव पेश किया था। इस दौरान दो प्रस्ताव पारित हुए थे, जिसमें पहला प्रस्ताव पवार का इस्तीफा नामंजूर करना और दूसरा पवार का ही पार्टी अध्यक्ष बने रहना था।
इस कोर कमेटी में अजित पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, हसन मुश्रिफ, जयंत पाटील, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, दिलीप वलसे पाटील, जितेंद्र आव्हाड समेत 16 सदस्य हैं।
इस्तीफा
पवार ने 2 मई को एक कार्यक्रम में किया था इस्तीफे का ऐलान
पवार ने अचानक 2 मई को एक कार्यक्रम में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ता उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे थे।
पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद कुछ पार्टी नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद पार्टी नेता पवार से लगातार इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की बात कह रहे थे, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी पवार से बातचीत की थी।