Page Loader
शरद पवार बने रहेंगे NCP अध्यक्ष? कोर समिति ने इस्तीफा नामंजूर किया
NCP कोर समिति ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है

शरद पवार बने रहेंगे NCP अध्यक्ष? कोर समिति ने इस्तीफा नामंजूर किया

लेखन आबिद खान
May 05, 2023
11:44 am

क्या है खबर?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नया अध्यक्ष चुनने के लिए हुई कोर समिति की बैठक में शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है। 16 सदस्यीय समिति ने पवार से आग्रह किया है कि वे अपना इस्तीफा वापस लें और पार्टी अध्यक्ष बने रहें। बता दें कि पवार ने 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही कार्यकर्ता उनसे फैसला वापस लेने की अपील कर रहे थे।

प्रस्ताव

बैठक में एकमत से मंजूर हुआ प्रस्ताव

बैठक में NCP के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने इस्तीफा नामंजूर करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे एकमत से मंजूर कर लिया गया। समिति ने दो मुद्दों पर प्रस्ताव को पारित किया। पहला- पवार का इस्तीफा नामंजूर किया और दूसरा- पवार ही पार्टी अध्यक्ष बने रहें। बता दें कि समिति में अजित पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, हसन मुश्रिफ, जयंत पाटील, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, दिलीप वलसे पाटील, जितेंद्र आव्हाड समेत 16 सदस्य हैं।

ट्विटर पोस्ट

प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में लिए फैसलों की जानकारी दी

बयान

इस्तीफे का ऐलान स्तब्ध करने वाला था- प्रफुल्ल पटेल

बैठक के बाद प्रफुल्ल ने कहा, "NCP के अध्यक्ष आदरणीय शरदचंद्र पवार साहेब ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी। हमने एकमत से इसे नामंजूर किया है। समिति ने सामूहिक रूप से यह फैसला किया है कि शरद पवार इस पद पर कायम रहें। शरद पवार ने दो मई को अचानक यह ऐलान किया कि वे अध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं। हम सबको यह स्तब्ध करने वाला ऐलान था। हमने इसकी कोई कल्पना नहीं की थी।"

आत्मदाह

इस्तीफे के विरोध में कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश

बैठक के दौरान NCP कार्यालय के बाहर एक कार्यकर्ता ने खुद पर केरोसीन तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए शख्स को ऐसा करने से रोक दिया। आत्मदाह की कोशिश करने वाले कार्यकर्ता की पहचान भिवंडी जिलाध्यक्ष के तौर पर हुई है। उसने केरोसीन उड़ेलने से पहले कहा कि पवार ने अगर इस्तीफा वापस नहीं लिया तो उसके जीने का क्या फायदा?

इस्तीफा

इस्तीफे में पवार ने लिखा- आपके लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा

पवार ने मंगलवार को जारी किए इस्तीफे में लिखा था, "मेरे साथियों! मैं NCP के अध्यक्ष का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से सेवानिवृत्त नहीं हो रहा हूं। 'लगातार यात्रा' मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा है। मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा। मैं पुणे, बारामती, मुंबई, दिल्ली या भारत के किसी भी हिस्से में रहूं, आप लोगों के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा। लोगों का प्यार और भरोसा मेरी सांसें हैं।"