
नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद जेल से हुए रिहा, बोले- बेड़ियों में है लोकतंत्र
क्या है खबर?
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पटियाला जेल से करीब 10 महीने बाद रिहा हो गए।
सिद्धू ने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि देश में लोकतंत्र बेड़ियों में है और तानाशाही आने पर हमेशा देश में क्रांति आई है और उस क्रांति का नाम राहुल गांधी है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को पिछले साल मई में 34 वर्ष पुराने रोड रेज मामले में 1 वर्ष जेल की सजा सुनाई थी।
बयान
पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की हो रही साजिश- सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है।
उन्होंने कहा, "पंजाब इस देश की ढाल है और इस ढाल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। पंजाब में अल्पसंख्यकों की सरकार है और जहां-जहां अल्पसंख्यकों की सरकार है, वहां-वहां केंद्र सरकार षड्यंत्र करती है।"
सिद्धू ने कहा कि आज केंद्र सरकार इतनी डरी हुई है कि वह सत्य नहीं सुनना चाहती है।
जानकारी
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने किया सिद्धू का स्वागत
पंजाब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने सिद्धू की रिहाई पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'सरदार नवजोत सिंह सिद्धू जी का स्वागत है। आप सभी पंजाबियों की सेवा के लिए सार्वजनिक जीवन शुरू करेंगे, आपसे जल्द मिलने की उम्मीद है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सिद्धू की रिहाई का वीडियो
#WATCH | Congress leader Navjot Singh Sidhu released from Patiala jail, approximately 10 months after he was sentenced to one-year jail by Supreme Court in a three decades old road rage case pic.twitter.com/kzVB2vMnpk
— ANI (@ANI) April 1, 2023
मामला
किस मामले में हुई थी सिद्धू को सजा?
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 19 मई को 1988 के रोड रेज मामले में सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई थी।
दरअसल, सिद्धू ने गुस्से में आकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को मुक्का मार दिया था, जिसके बाद घायल बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
इस मामले में पहले सिद्धू को बरी कर दिया था और 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। हालांकि, पीड़ित परिवार की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को सजा दी थी।
रिहाई
सिद्धू को पहले मई में किया जाना था रिहा
सिद्धू को एक साल की सजा काटने के बाद मई में रिहा किया जाना था, लेकिन पंजाब सरकार की नीति के तहत अच्छे व्यवहार के कारण उन्हें जल्दी रिहा किया गया।
सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया था, "सिद्धू की निर्धारित रिहाई मई में होनी थी, लेकिन अच्छे आचरण करने वाले सभी कैदियों के लिए रविवार की सभी छुट्टियां सजा की अवधि में से काट ली जाती हैं, इसलिए उन्हें (सिद्धू) 48 दिनों की छूट मिल रही है।"
सवाल
सिद्धू की पत्नी ने रिहाई को लेकर सरकार पर उठाए थे सवाल
सिद्धू की पत्नी ने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने उनकी रिहाई में हो रही देरी पर पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था सरकार जानबूझकर रिहाई में देरी कर रही है।
बता दें कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू कैंसर से ग्रस्त हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ट्वीट कर स्वयं इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि कैंसर दूसरे स्टेज पर पहुंच चुका है।