कोलकाता: प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की रैली शुरू होने से पहले मिथुन ने भाजपा का दामन थामा।
इससे पहले शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने 70 वर्षीय मिथुन से मुलाकात थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि मिथुन भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
सवाल
क्या मिथुन चुनाव लड़ेंगे?
मिथुन के भाजपा में शामिल होते ही ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या वो चुनावी मैदान में भी उतरेंगे?
इस सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मिथुन चुनाव नहीं लड़ेंगे। वो पार्टी में रहते हुए उसके हाथ मजबूत करेंगे।
बता दें कि इसी महीने से शुरू हो रहे विधानसभा चुनावों से पहले TMC के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इस कड़ी में मिथुन के बाद सबसे ताजा नाम दिनेश त्रिवेदी का है।
जानकारी
TMC की तरफ से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती रविवार को पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
बता दें कि मिथुन दो साल तक तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तरफ से राज्यसभा के सांसद रहे थे।
शारदा चिटफंड मामले में नाम आने के बाद उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ भी की थी।
जानकारी
ED ने क्या पूछताछ की थी?
NDTV के अनुसार, ED ने मिथुन से उन 1.2 करोड़ रुपये के बारे में पूछताछ की थी, जो शारदा समूह द्वारा चलाए जा रहे एक समाचार चैनल के ब्राड एंबेसडर रहते हुए उन्हें मिले थे। मिथुन ने यह रकम जांच एजेंसी को लौटा दी थी।
पश्चिम बंगाल
कई कलाकार और TMC नेता थाम चुके भाजपा का दामन
मिथुन चक्रवर्ती और दिनेश त्रिवेदी से पहले बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता, राज मुखर्जी, अशोक भद्रा, मीनाक्षी घोष, मल्लिका बनर्जी, पापिया अधिकारी और सौमिल घोष बिस्वास समेत कई कलाकार भाजपा में शामिल हुए थे।
इन कलाकारों के अलावा TMC से विधायक रहे जितेंद्र तिवारी, ममता सरकार में मंत्री रहे शुवेंदु अधिकार, बैरकपुर विधायक शीलभद्र दत्ता, वैशाली डालमिया, सांसद सुनील मंडल सहित कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इनके साथ कई और नेता भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती
#WATCH Actor Mithun Chakraborty joins Bharatiya Janata Party at PM's rally in Kolkata#WestBengalElection2021 pic.twitter.com/MGzGH7sSaf
— ANI (@ANI) March 7, 2021
चुनावी कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
राज्य में 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी।
कुछ जिलों में भी कई चरणों में वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे।
विधानसभा चुनाव
भाजपा और TMC में होगी टक्कर
राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है।
अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता पश्चिम बंगाल के कई दौरे कर चुके हैं।