विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल हो सकती है BSP, मायावती से गठबंधन ने किया संपर्क
विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA से अब तक मायावती ने दूरी बनाए रखी है, लेकिन खबर है कि जल्द ही मायावती गठबंधन का हिस्सा बन सकती हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि INDIA की ओर से मायावती को गठबंधन में शामिल होने के न्योता भेजा गया है। हालांकि, मायावती ने इसके लिए एक बड़ी शर्त रख दी है। अब मुंबई में होने वाले INDIA की बैठक में इस शर्त पर फैसला लिया जा सकता है।
मायावती ने क्या रखी है शर्त?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गठबंधन INDIA की ओर से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने मायावती से संपर्क किया है। इस दौरान मायावती ने उत्तर प्रदेश की कुल 80 में से 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की शर्त रख दी है। मायावती की इस मांग पर 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली बैठक में गठबंधन चर्चा करेगा। अगर सहमति बनी तो बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी INDIA में शामिल हो जाएगी।
कांग्रेस चाहती है BSP का साथ, SP विरोध में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस का कुछ बड़े नेता चाहते हैं कि BSP को INDIA गठबंधन में शामिल किया जाए। उनका मानना है कि पार्टी को इसका फायदा उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हो सकता है। हालांकि, समाजवादी पार्टी (SP) के अखिलेश यादव मायावती को साथ लाने के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि SP उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी है।
गठबंधन से इनकार कर चुकी हैं मायावती
बता दें कि कई बार मायावती ने गठबंधन में शामिल होने से इनकार किया है। हाल ही में लखनऊ में हुई पार्टी की बैठक में कहा था कि BSP 2024 लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी। इसके पहले जुलाई में उन्होंने कहा था, "हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।" उन्होंने पटना में हुई INDIA गठबंधन की बैठक को दिखावा करार दिया था।
मायावती के लिए फायदेमंद हो सकता है गठबंधन
2014 के लोकसभा चुनाव में BSP का खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद 2019 के चुनाव में BSP ने SP के साथ गठबंधन किया था। तब 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव BSP ने अकेले लड़ा तो मात्र एक विधायक को जीत मिली। यानी 2019 में जब BSP ने गठबंधन किया तो उसे फायदा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSP के कई नेता गठबंधन के पक्ष में हैं।
मुंबई में होनी है INDIA की तीसरी बैठक
INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनी है। इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी और कई अन्य निर्णयों को अंतिम रूप दिया जाएगा। नीतीश का दावा है कि कुछ और राजनीतिक पार्टियां भी INDIA से जुड़ेंगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में INDIA गठबंधन का एक झंडा भी निर्धारित किया जा सकता है।