दिल्ली शराब नीति घोटाला: पूछताछ के लिए बुलाए गए मनीष सिसोदिया ने CBI से मांगा समय
दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से वक्त मांगा है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल दिल्ली सरकार के बजट की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें वक्त चाहिए। गौरतलब है कि CBI ने रविवार सुबह 11 बजे मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसकी जानकारी सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर दी थी।
सिसोदिया ने क्या कहा?
मनीष सिसोदिया ने रविवार सुबह को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते बजट तैयार करना बहुत जरूरी है और इसलिए मैंने CBI से पूछताछ के लिए तारीखें बदलने का अनुरोध किया है।" उन्होंने आगे कहा कि वह फरवरी के अंत में पूछताछ के लिए जाएंगे जब भी CBI उन्हें बुलाएगी। सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने हमेशा सभी जांच एजेंसियों का सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे।
CBI ने सिसोदिया की मांग की स्वीकार
CBI ने मनीष सिसोदिया की पूछताछ के लिए और समय मांगने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उसने अभी कोई नई तारीख नहीं दी है। बतौर रिपोर्ट्स, सिसोदिया ने शनिवार शाम को पुष्टि करते हुए कहा था कि वह सोमवार को पूछताछ के लिए CBI के दफ्तर आएंगे। हालांकि, CBI को सुबह करीब 8.45 बजे एक पत्र मिला, जिसमें सिसोदिया ने जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कम-से-कम एक सप्ताह के समय की मांग की थी।
भाजपा ने सिसोदिया पर साधा निशाना
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने सिसोदिया की मांग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया जी ने पूछताछ के लिए एक हफ्ते के समय की मांग की है। हमारा मानना है कि बजट तो सिर्फ एक बहाना है, जबकि असली मकसद सवालो से भागना है। सिसोदिया कल तक कह रहे थे कि घोटाला हुआ नहीं, लेकिन आज बॉडी लैंग्वेज घबराई हुई लग रही थी। कहीं कड़े सवाल पूछे जाने का डर तो नहीं।"
सिसोदिया बोले थे- मेरे खिलाफ लगा रखी है पूरी ताकत
मनीष सिसोदिया ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, 'CBI ने कल फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने CBI और ED की पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर की तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला।' उन्होंने आगे लिखा था, 'मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करता रहूंगा।'
CBI ने तीन महीने पहले दायर की थी चार्जशीट
CBI ने नई शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में तीन महीने पहली चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश चार्जशीट में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था। हालांकि, CBI ने कहा था था कि उसकी जांच अभी जारी है और कथित घोटाले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच भी की जा रही है। बता दें कि मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी चार्जशीट दाखिल की थी।
क्या है दिल्ली शराब नीति घोटाला?
दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई आबकारी नीति लागू की थी, जिसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस नीति में अनियमितताओं की आशंका जताते हुए मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की सिफारिश की थी। जुलाई, 2022 में सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था। CBI ने अपनी जांच के बाद इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी।