लोकसभा चुनाव: 5वें चरण में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान, कहां पड़े सबसे कम वोट?
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर आज (20 मई) को मतदान हो चुका है। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। यहां 73.02 प्रतिशत वोट पड़े हैं। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में मतदाताओं का उत्साह देखने को नहीं मिला। यहां मात्र 48.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, ये मतदान के अंतिम आंकड़े नहीं हैं।
कहां-कितना हुआ मतदान?
5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 52.35 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 54.21 प्रतिशत, झारखंड में 61.90 प्रतिशत, लद्दाख में 67.15 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 48.66 प्रतिशत, ओडिशा में 60.55 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 55.80 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73.02 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से महिला और युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान किया।
पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें
पश्चिम बंगाल की आरामबाग सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई। यहां से 2 जिंदा देसी बम भी बरामद किए गए। हुगली सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को TMC कार्यकर्ताओं के विरोध और नारेबाजी का सामना करना पड़ा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब रायबरेली के बेला खरा मतदान केंद्र पर पहुंचे तो मतदाताओं ने उनसे भाजपा द्वारा धमकाने की शिकायत की। इसके खिलाफ राहुल ने शिकायत दर्ज करवाई।
किन राज्यों की कितनी सीटों पर हुआ मतदान?
महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर आज मतदान हो चुका है। ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हुआ है। इस चरण में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 थर्ड जेंडर मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान के पात्र थे और कुल 695 उम्मीदवार मैदान में थे।
इन बड़े लोगों ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उद्योगपति अनिल अंबानी, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती, अभिनेता सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर, आमिर खान और किरण राव, परेश रावल, हेमा मालिनी, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने समेत कई लोगों ने मतदान किया। भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार अक्षय कुमार ने भी मतदान किया।
कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद
आज गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली और अमेठी सीट पर भी मतदान हुआ। रायबरेली से राहुल का मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से है। अमेठी में गांधी परिवार के विश्वस्त किशोर लाल शर्मा के सामने स्मृति ईरानी हैं। लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बारामूला से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल, हाजीपुर से चिराग पासवान और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह की सीटों पर सबकी नजरें हैं।
379 सीटों पर हो चुका है मतदान
पहले 4 चरणों में देशभर की 379 सीटों पर मतदान हो चुका है, जो कुल 543 सीटों की लगभग 70 प्रतिशत हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण में कुल 102 सीटों पर 66.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर 66.7 प्रतिशत मतदान हुआ। छठे चरण में अब 25 मई को 58 सीटों पर मतदान होगा। 7वें और आखिरी चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।