
DMK के समर्थन से राज्यसभा जा सकते हैं कमल हासन
क्या है खबर?
तमिल अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख कमल हासन राज्यसभा सांसद बन सकते हैं। द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) के समर्थन से वे ऊपरी सदन में जा सकते हैं।
DMK ने राज्यसभा चुनावों के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं और एक सीट MNM के लिए छोड़ दी है।
लोकसभा चुनाव के दौरान MKM ने DMK को समर्थन दिया था। इसके बदले DMK ने एक राज्यसभा सीट MKM को देने की बात कही थी।
चुनाव
तमिलनाडु में 6 राज्यसभा सीटों के लिए होना है चुनाव
तमिलनाडु से राज्यसभा की 6 सीटें खाली हो रही हैं। इन पर 19 जुलाई को चुनाव होंगे।
हालिया समीकरणों के हिसाब से इनसे में 4 DMK जीत सकती हैं और 2 AIADMK के खाते में जा सकती हैं।
DMK ने 3 सीटों पर वरिष्ठ अधिवक्ता और मौजूदा सांसद पी विल्सन, प्रसिद्ध तमिल लेखिका सलमा और पार्टी नेता एसआर शिवलिंगम को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए 34 वोटों की जरूरत है।
विवाद
भाषा पर दिए बयान के चलते विवादों में हैं हासन
हासन से जुड़ी ये खबर ऐसे वक्त आई है, जब वे तमिल और कन्नड़ भाषा को लेकर दिए अपने बयान के चलते विवादों में हैं।
हाल ही में अपनी नई फिल्म 'ठग लाइफ' से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि कन्नड़ तमिल भाषा से पैदा हुई है। उनके इस बयान पर खूब विवाद हो रहा है।
भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने हासन से माफी मांगने की अपील की है।